महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से हुई ऐसी गलती, आज तक है पछतावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2019 11:24 IST2019-12-12T11:24:05+5:302019-12-12T11:24:05+5:30

ब्रिटिश कैरियर वर्जिन अटलांटिक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनके ग्रुप में सबसे अधिक आशावादी लोग हैं और उन्हें उम्मीद है कि स्थितियों में सुधार आएगा।

Anand Mahindra says entering commuter 2 wheeler space was a mistake | महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से हुई ऐसी गलती, आज तक है पछतावा

फाइल फोटो

Highlightsआनंद महिंद्रा ने बताया कि एक उद्यमी को रिस्क लेना पड़ता है।उन्होंने यह भी कहा कि यह समय हमारे लिये बॉटम लाइन और मल्टी स्टेकहोल्डर से हट कर सोचने का समय है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को स्वीकार किया कि बाइक सेगमेंट में घुसना उनकी गलती है। उन्होंने कहा कि दशकों पहले कम्यूटर बाइक सेगमेंट में घुसना ग्रुप की विफलता है। महिंद्रा ग्रुप ने जुलाई 2008 में काइनेटिक ग्रुप को खरीदने के बाद टू-व्हीलर बाजार में एंट्री मारी और फ्रीडम बाइक लॉन्च किया लेकिन एंट्री लेवल वाले इतने बड़े बाजार में कोई जगह नहीं बना सके।

दो-पहिया वाहन के बाजार में हीरो मोटोकॉर्प और जापानी कंपनी होंडा दोनों मिलकर कुल बिकने वाली गाड़ियों का दो-तिहाई हिस्से खुद बेचते हैं। सालभर में 2 करोड़ से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर की बिक्री होती है।

महिंद्रा ने फाइनेंशियल ईयर 2019 में कुल 4,004 यूनिट दो पहिया वाहनों की बिक्री की जो कि पिछले साल के मुकाबले 73 परसेंट कम है। महिंद्रा ने कहा कि एंट्री लेवल की बाइक हमारे लिये 'प्रॉडक्ट के फेल' होने की सीख है। हालांकि कंपनी का दावा है कि प्रीमियम कैटेगरी की टू-व्हीलर सेगमेंट में सफल हैं।

ब्रिटिश कैरियर वर्जिन अटलांटिक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महिंद्रा ने कहा कि हम अपने सपने को अच्छी तरह जानते थे और हमारे पास सही चीजें भी थी लेकिन कैसे जीतें। हमसे कहां गलती हुई। हमें कम्यूटर बाइक की तरफ कभी नहीं जाना चाहिये था।

महिंद्रा ने वर्जिन समूह के संस्थापक रिचर्ड ब्रैंडसन के साथ मंच साझा करते हुये कहा कि वो प्रीमियम जावा ब्रांड को एक साल पहले देश में लाए थे और सुझाव दिया कि यह सफल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही BSA बाइक लॉन्च करने जा रहे हैं।

इस बीच ऑटो सेक्टर में भारी मंदी के बीच महिंद्रा ने दावा किया कि उनके ग्रुप में सबसे अधिक आशावादी लोग हैं। और उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल से स्थितियों में सुधार होगा।

महिंद्रा ने यह भी कहा कि एक उद्यमी को रिस्क लेना पड़ता है और इसे मजेदार कहा गया है और यह समय हमारे लिये बॉटम लाइन और मल्टी स्टेकहोल्डर से हट कर सोचने का समय है। 

Web Title: Anand Mahindra says entering commuter 2 wheeler space was a mistake

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे