एक बार चार्ज करने पर ALTO-Wagon R देगी 150 किलोमीटर का माइलेज, इंजन में कराना होगा ये बदलाव

By धीरज पाल | Published: November 15, 2018 10:31 AM2018-11-15T10:31:28+5:302018-11-15T10:31:28+5:30

हैदराबाद की स्‍टार्टअप कंपनी ई-ट्रायो (E-Trio) देश की पहली ऐसी फर्म है जिसे ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से मान्‍यता मिली है।

ALTO, Wagon R mileage 150 km after conversion electric car | एक बार चार्ज करने पर ALTO-Wagon R देगी 150 किलोमीटर का माइलेज, इंजन में कराना होगा ये बदलाव

एक बार चार्ज करने पर ALTO-Wagon R देगी 150 किलोमीटर का माइलेज, इंजन में कराना होगा ये बदलाव

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महानगरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोग इलेक्ट्रानिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। अगर आपके पास पेट्रोल व डीजल से चलने वाली कार हैं और आप अपने कार को इलेक्ट्रानिक कार में बदकर पेट्रोल व डीजल के दामों से मुक्ति चाहते हैं तो आपके लिए यह संभव होगा। इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि ईंधन खर्च भी घट जाएगा।

ऐसा करने के लिए हैदराबाद की एक कंपनी ऑफर लाई है। हैदराबाद की स्‍टार्टअप कंपनी ई-ट्रायो (E-Trio) देश की पहली ऐसी फर्म है जिसे ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से मान्‍यता मिली है। जो डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को इलेक्ट्रानिक वाहनों में परिवर्ति कर सकती है। 

क्यों कराएं इलेक्ट्रानिक कार में रेट्रोफिट

अगर आपके मन में यह प्रश्न आता है कि हम अपनी पुरानी गाड़ियों को इलेक्ट्रानिक कारों में क्यों परिवर्तित कराएं तो हम आपको बता दें कि गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल कार का खर्च 6.5 रुपए प्रति किलोमीटर के आसपास आता है। जबकि, इलेक्ट्रिक कार पर एक रुपए प्रति किमी से भी कम खर्च आता है।

हैदराबाद की यह कंपनी आपकी मौजूदा कार में रेगुलर आईसी इंजन रेट्रोफिट कर सकती है। इस कंपनी को मारुति आल्‍टो (Alto) और वैगन आर (Wagon R) को पूर्णत: इलेक्ट्रिक कार में कन्‍वर्ट करने का लाइसेंस मिला हुआ है।

ऐसे कराएं चेंज 

एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी का दावा है कि रेट्रोफिटेड आल्‍टो और वैगन आर इलेक्ट्रिक वाहन सिंगल चार्जिंग में 150 किमी तक चल पाएंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों को कभी भी और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। वहीं कंपनी एक महीने में 1000 कारों को इलेक्ट्रिक में कन्‍वर्ट करने का दावा पेश की है। 

Web Title: ALTO, Wagon R mileage 150 km after conversion electric car

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे