भारत में ये है टॉप 5 200cc बाइक्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन 

By धीरज पाल | Published: November 18, 2018 05:46 PM2018-11-18T17:46:54+5:302018-11-18T17:46:54+5:30

बजाज पल्सर 200NS में 199.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। अब कंपनी ने इस बाइक को एबीएस से भी लैस कर दिया है।

5 Best 200cc Bikes In India know mileage features price and specification | भारत में ये है टॉप 5 200cc बाइक्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन 

भारत में ये है टॉप 5 200cc बाइक्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन 

भारत में मोटरसाइकिल के शौकीन बहुत से हैं। लेकिन जब कभी बाइक ग्राहक बाइक खरीदने जाता है तो उसे अक्सर बेस्ट परफार्मेंस और दमदार माइलेज की ओर भागता है। वैसे भी भारत में मोटरसाइकिल का काफी बड़ा बाजार है।आज हम देश के उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बता करेंगे जो 200सीसी की बाइक हो। इसके अलावा हम इसकी कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे में जानेंगे। आइए देश के बेस्ट 5 200cc बाइक्स के बारे में जानते हैं। 

बजाज पल्सर 200NS

बजाज पल्सर 200NS में 199.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। अब कंपनी ने इस बाइक को एबीएस से भी लैस कर दिया है। हालांकि, एबीएस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन, इस बाइक पर थोड़े ज्यादा पैसे लगाना घाटे का सौदा नहीं है।

Hero Xtreme 200R

Hero Xtreme 200R देश की सबसे सस्ती 200 सीसी बाइक होगी। Hero Xtreme 200R की कीमतों का खुलासा हो गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 88,000 रुपये रखी गई है। Hero Xtreme 200R में 199.6 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। ये इंजन 18 बीएचपी का पावर और 17Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को अच्छा बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में 276mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V

इंडियन बाइक मार्केट में टीवीएस अपाचे ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले साल कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V को बाज़ार में लॉन्च किया था। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V में 197.75 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक में रेस के लिए तैयार KYB मोनोशॉक और डुअल चैनल एबीएस लगाया गया है। ये कार्ब्यूरेटेड और फ्यूल इंजेक्शन वेरिएंट में उपलब्ध है।

Yamaha FZ 25

Yamaha FZ 25 को इंजीनियरिंग और डिजाइन के लिए इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। Yamaha FZ 25 को 2017 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 20 बीएचपी का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है और ये कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट्स में से एक है।

बजाज अवेंजर 220

इस इंडियन क्रूज़र बाइक को सबसे पहले साल 2005 में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, ये बाइक 150 सीसी और 220 सीसी वर्जन में उपलब्ध है। बजाज अवेंजर 220 में 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड, DTS-i इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल बजाज पल्सर 220 में भी किया जाता है। बजाज अवेंजर 220 दो ट्रिम - स्ट्रीट और क्रूज़ में उपलब्ध है। ये बाइक काफी स्टाइलिश है और इसे खासा पसंद किया जाता है।

 

Web Title: 5 Best 200cc Bikes In India know mileage features price and specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे