धनतेरस ने दी ऑटो सेक्टर को मुस्कान, मर्सेडीज ने सिर्फ दिल्ली-NCR में बेच ली 250 कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2019 10:18 IST2019-10-26T10:18:46+5:302019-10-26T10:18:46+5:30

ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के दौरान कई बड़ी कार निर्माता कंपनी के चेयरमैन ने त्योहारी सीजन में मंदी कम होने की उम्मीद जताई थी।

250 mercedes benz sold in dhanteras gold silver failed to shine | धनतेरस ने दी ऑटो सेक्टर को मुस्कान, मर्सेडीज ने सिर्फ दिल्ली-NCR में बेच ली 250 कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबजट रेंज की कारों में ह्युंडई, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स ने बढ़िया बिजनेस किया। इन तीन कंपनियों ने मिलकर लगभग 15000 कारों की बिक्री की।

मंदी की मार से पीड़ित ऑटो सेक्टर के धनतेरस खुशियां लेकर लौटा। इस त्योहार पर गाड़ियों की बिक्री कैसी रही इसका अंदाजा मर्सेडीज बेंज की कारों की हुई सेल से लगा सकते हैं। कार निर्माता कंपनियों के बड़े पदों पर बैठे अधिकारी पहले कई बार त्योहारी सीजन में बढ़िया बिजनेस की उम्मीद जताते रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में मर्सेडीज बेंज ने धनतेरस पर 250 कारें बेची। 

मर्सेडीज आम बजट से ऊपर की कार होती तब उसकी 250 कारें बिकी तो अन्य कंपनियों की बजट रेंज की कारों भी बिक्री का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। बजट रेंज की कारों में ह्युंडई, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स ने बढ़िया बिजनेस किया।

इन तीन कंपनियों ने मिलकर लगभग 15000 कारों की बिक्री की। ह्युंडई ने जहां 12,500 कारें बेची वहीं उसके समूह की किया मोटर्स ने 2184 सेल्टॉस SUV बेची। मारुति सुजुकी की बिक्री भी शानदार रही।

अधिकतर देखा गया है कि धनतेरस पर सोने-चांदी की बिक्री काफी होती है। लेकिन सोने और चांदी का कारोबार करने वालों का कहना है कि इस बार 20 से 50 परसेंट तक कम बिक्री हुयी है। 

Web Title: 250 mercedes benz sold in dhanteras gold silver failed to shine

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे