अब तहलका मचाएगा मारुति का मिनी ट्रक सुपर कैरी, छोटे व्यापारियों के लिए करेगा बड़ा काम

By रजनीश | Published: May 22, 2020 06:38 PM2020-05-22T18:38:44+5:302020-05-22T18:38:44+5:30

मारुति के मिनी ट्रक सुपर कैरी में रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लॉक करने वाले ग्लब बॉक्स और एक बड़े लोडिंग डेक जैसी फीचर्स दिए गए हैं।

2020 Maruti Super Carry CNG BS6 LCV Launched at Rs 5.07 lakh | अब तहलका मचाएगा मारुति का मिनी ट्रक सुपर कैरी, छोटे व्यापारियों के लिए करेगा बड़ा काम

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsसुपर कैरी ऐसा पहला हल्का वाणिज्यिक वाहन बन गया है जिसे BS6 इंजन में अपग्रेड किया गया है। इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि 56,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ, सुपर कैरी लगातार मिनी ट्रक सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।  

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अब लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) की तरफ कदम बढ़ाते हुए सुपर कैरी (Super Carry) नाम से वाहन लॉन्च किया है। यह वाहन बीएस6 मानकों पर आधारित पेट्रोल सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध है। 

इसकी लॉन्चिंग के साथ ही सुपर कैरी ऐसा पहला हल्का वाणिज्यिक वाहन बन गया है जिसे BS6 इंजन में अपग्रेड किया गया है। इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 65PS का पावर और 3,000rpm पर 85Nm का टार्क जनरेट करता है। 

सुपर कैरी में रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लॉक करने वाले ग्लब बॉक्स और एक बड़े लोडिंग डेक जैसी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि 56,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ, सुपर कैरी लगातार मिनी ट्रक सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।  

इस वाहन का सीएनजी मॉडल पहली बार 2010 में उतारा गया था। तब से कंपनी ने अब तक 10 लाख से अधिक ग्रीन वाहनों की बिक्री की है जिसमें सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड वाहन शामिल हैं। इस LCV की एक्स-शोरूम कीमत 5.07 लाख रुपये रखी गई है।

Web Title: 2020 Maruti Super Carry CNG BS6 LCV Launched at Rs 5.07 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे