होंडा की इस मिनी बाइक की विदेशों में है धूम, जानिए क्या है खास

By रजनीश | Published: May 4, 2020 10:18 AM2020-05-04T10:18:40+5:302020-05-04T10:19:48+5:30

पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल वाली होंडा ग्रोम 125 में कंपनी ने कई बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय वील्ज और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर शामिल हैं।

2020 Honda Grom 125 minibike makes global debut Gets new colours | होंडा की इस मिनी बाइक की विदेशों में है धूम, जानिए क्या है खास

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsहोंडा ग्रोम 125 बाइक की परफॉर्मेंस और इसका छोटा साइज लागों को आकर्षित करने में काफी सफल है।इस बाइक में 124.9सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। बाइक 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। 

होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी बाइक ग्रोम 125 (Grom 125) से पर्दा उठा दिया है। यह बाइक इंटरनेशल मार्केट में प्रदर्शित की गई है। कुछ देशों में कंपनी की इस मिनी बाइक को होंडा MSX 125 के नाम से बेचा जा रहा है। 

rushlane के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक के 2020 मॉडल में कुछ बदलाव किए हैं। हालांकि बाइक में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किए गए हैं जबकि इसमें आपको कॉस्टमेटिक चेंज देखने को मिलेंगे। 

बाइक को अमेरिकी बाजार में कई नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें चेरी रेड, ब्लू रेस्पबेरी, हैलोवीन ऑरेंज और इनक्रेडिबल ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। 

बाइक की परफॉर्मेंस और इसका छोटा साइज लागों को आकर्षित करने में काफी सफल है। इसके चलते होंडा ग्रोम 125 इंटरनेशनल मार्केट में काफी लोकप्रिय बाइक है। 

इस बाइक में 124.9सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। बाइक 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। 

इसके पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल वाली होंडा ग्रोम 125 में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय वील्ज और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर शामिल हैं। बाइक का व्हीलबेस 1100 एमएम, जबकि सीट की ऊंचाई 762 एमएम है।

इंटरनेशनल मार्केट में इस बाइक की बिक्री शुरू है लेकिन भारत में इस बाइक को लॉन्च करने किए जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। होंडा भारत में इसी बाइक की तरह दिखने वाली बाइक नवी की बिक्री करती थी जिसे कंपनी ने कम बिक्री के चलते हाल ही में बंद कर दिया। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी भविष्य में इस बाइक को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

Web Title: 2020 Honda Grom 125 minibike makes global debut Gets new colours

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक