होंडा सिटी से उठा पर्दा, पहली बार मिलेंगे ये फीचर

By रजनीश | Updated: June 18, 2020 11:48 IST2020-06-18T11:48:25+5:302020-06-18T11:48:25+5:30

होंडा सिटी के प्रेमियों को न्यू जेनरेशन सिटी की काफी समय से प्रतीक्षा थी। अब होंडा ने सिटी से पर्दा उठाने के साथ ही उससे जुड़ी कई जानकारियां भी शेयर कर दी हैं।

2020 Honda City dimensions, mileage & more details officially revealed | होंडा सिटी से उठा पर्दा, पहली बार मिलेंगे ये फीचर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsऑटो इंडस्ट्री में होंडा सिटी पहली ऐसी कार है जो एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के साथ आएगी।नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी।

कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार नई होंडा सिटी से पर्दा उठा दिया है। इसी के साथ लॉन्चिंग से पहले इस कार से जुड़ी जानकारी सामने आ गई हैं। सेडान कार सेगमेंट में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई सिटी की तस्वीर, फीचर्स, इंजन सहित कई जानकारियां कंपनी ने शेयर की हैं।  

नई होंडा सिटी के नए फीचर्स
ऑटो इंडस्ट्री में होंडा सिटी पहली ऐसी कार है जो एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के साथ आएगी। इस फीचर के जरिए कार मालिक घर में बैठे हुए भी आसानी से अपनी कार से कनेक्टर कर सकेंगे। 

नई सिटी में फुल LED हेडलैम्प, LED टेल लैम्प, 17.7 cm HD फुल कलर TFT मीटर, लेन-वॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VSA) जैसे कई फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार दिए जा रहे हैं। 

कार अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के अलावा 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है। इसमें 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), सीवीटी वैरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।

इंजन और माइलेज
नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6600 rpm पर 121 PS का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और CVT के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। 

सिटी के डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 3600 rpm पर 100 PS का पावर और 1750 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। डीजल मॉडल में ऑटोमैटिक का ऑप्शन फिलहाल नहीं दिया गया है। डीजल इंजन के साथ आने वाली सिटी 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

हल्की और सुरक्षित 
नई होंडा सिटी को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही वजह है कि नई होंडा सिटी पहले से ज्यादा हल्की और सुरक्षित भी है। पुराने मॉडल की तुलना में नई होंडा सिटी 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है। वहीं इसकी ऊंचाई 6mm कम है। इसकी बूट कपैसिटी (डिक्की) 506 लीटर है।

​सेफ्टी
नई होंडा सिटी 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै फीचर दिए गए हैं।

नई होंडा सिटी जुलाई में लॉन्च होगी। इसकी कीमत की घोषणा अगले महीने कर दी जाएगी। इसकी टक्कर मारुति की सियाज, हुंडई की वरना, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी।

Web Title: 2020 Honda City dimensions, mileage & more details officially revealed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे