2019 Isusu MU-X फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू, भारत में पहली बार आई नज़र

By सुवासित दत्त | Published: July 3, 2018 11:34 AM2018-07-03T11:34:20+5:302018-07-03T11:34:20+5:30

Isuzu MU-X का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Ford Endeavour, Toyota Fortuner और जल्द लॉन्च होने वाली Mahindra Rexton एसयूवी से होगा।

2019 Isuzu MU-X Facelift Spied Testing In India For The First Time | 2019 Isusu MU-X फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू, भारत में पहली बार आई नज़र

2019 Isusu MU-X फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू, भारत में पहली बार आई नज़र

Isuzu ने करीब दो साल पहले Isuzu MU-X एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है। 2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्टक को थाईलैंड में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हाल ही में 2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। ये तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान ली गई हैं। ये पहली बार है जब 2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीर भारत में नज़र आई हैं।

2018 Isuzu D-Max V-Cross भारत में लॉन्च, कीमत 14.26 लाख रुपये

2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए जाएंगे। इस एसयूवी में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटिग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है। फ्रंट ग्रिल में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। साथ ही क्रोम का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में नया एलॉय व्हील भी लगाया गया है। रियर सेक्शन में नया टेललैंप, बड़े रूफ माउंटेड स्पवॉयलर और नया बंपर लगाया गया है। हालांकि 2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट के इंटीरियर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस एसयूवी में 3.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 174 बीएचपी का पावर और 380Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड सिक्वेंशियल शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 2019 Isuzu MU-X फेसलिफ्ट में 4x4 सिस्टम से भी लैस है।

Isuzu MU-X का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Ford Endeavour, Toyota Fortuner और जल्द लॉन्च होने वाली Mahindra Rexton एसयूवी से होगा।

फोटो क्रेडिट: GaadiWaadi

Web Title: 2019 Isuzu MU-X Facelift Spied Testing In India For The First Time

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे