लॉन्च के ठीक पहले लीक हुए Honda Jazz फेसलिफ्ट के फीचर्स, जानें क्या है खास

By सुवासित दत्त | Published: July 12, 2018 11:03 AM2018-07-12T11:03:09+5:302018-07-12T11:03:09+5:30

अपडेटेड Honda Jazz के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा।

2018 Honda Jazz feature list leaked ahead of launch | लॉन्च के ठीक पहले लीक हुए Honda Jazz फेसलिफ्ट के फीचर्स, जानें क्या है खास

लॉन्च के ठीक पहले लीक हुए Honda Jazz फेसलिफ्ट के फीचर्स, जानें क्या है खास

होंडा कार्स इंडिया 19 जुलाई को अपनी मशहूर हैचबैक Honda Jazz के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन, लॉन्च के कुछ दिन पहले ही इस कार के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। 2018 Honda Jazz चार पेट्रोल और तीन डीज़ल वेरिएंट्स में आएगी। 2018 Honda Jazz के पेट्रोल वर्जन के V और VX ट्रिम में CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगा होगा वहीं, कार के डीज़ल वर्जन के S,V और VX में मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा। 

19 जुलाई को भारत में लॉन्च हो सकता है Honda Jazz का अपडेटेड मॉडल

2018 Honda Jazz का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 से है। अपडेटेड Honda Jazz के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा।

अगस्त 2018 से महंगी हो जाएंगी Honda की कारें, जानें नई कीमत

2018 Honda Jazz फीचर्स :- (वेरिएंट्स के मुताबिक)

2018 Honda Jazz S 

- डुअल एयरबैग 
- EBD के साथ ABS
- LED टेल लैंप्स
- ऑडियो सिस्टम के साथ 4 स्पीकर और 3.5 इंच स्क्रीन
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
- एडजस्टेबल ड्राइवर साइड सीट
- फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- रियर पार्किंग सेंसर
- 15-इंच एलॉय व्हील
- रियर डिफॉगर
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर
- ड्राइवर और को-ड्राइवर वेनिटी मिरर

नई Honda Amaze ने दी कंपनी को रफ्तार, मई 2018 की बिक्री में बड़ा उछाल

2018 Honda Jazz V

- स्मार्ट की सिस्टम (डीजल MT और पेट्रोल CVT के लिए)
- पुश बटन स्टार्ट (डीजल MT और पेट्रोल CVT के लिए)
- पावर बूट रिलीज (डीजल MT और पेट्रोल CVT के लिए)
- क्रूज कंट्रोल (डीजल MT और पेट्रोल CVT के लिए)
- पैडल शिफ्टर्स (पेट्रोल CVT के लिए)
- 15- इंच एलॉय व्हील
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 
- 5.0-इंच डिस्प्ले के साथ ऑडियो सिस्टम
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फोलडिंग विंग मिरर्स विद इंडिकेटर्स
- प्रीमियम बेज इंडिकेटर्स
- फ्रंट फॉग लैंप
- रियर वाइपर

2018 Honda Jazz VX

- 7.0 इंच टच-स्क्रीन सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ)
- एक्सटेंडेड एलईडी टेल लैंप
- लेदर रैप्ड स्टेरिंग व्हील्स और गियर नॉब

Web Title: 2018 Honda Jazz feature list leaked ahead of launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे