Datsun ने किया redi-GO AMT की कीमतों का ऐलान, जानें कार की कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: January 23, 2018 06:01 PM2018-01-23T18:01:07+5:302018-01-23T18:04:59+5:30

Datsun redi-GO AMT की कीमत अपने स्टैंडर्ड मैनुअल मॉडल से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है।

2018 Datsun Redigo AMT launched at Rs 3.80 lakh | Datsun ने किया redi-GO AMT की कीमतों का ऐलान, जानें कार की कीमत और खासियत

Datsun ने किया redi-GO AMT की कीमतों का ऐलान, जानें कार की कीमत और खासियत

HighlightsDatsun redi-GO AMT में 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगा हैये इंजन 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है

Datsun ने अपनी मशहूर हैचबैक redi-GO के ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। Datsun redi-GO AMT के T(O) ट्रिम की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके S ट्रिम की कीमत 3.90 लाख रुपये रखी गई है। कार के AMT वर्जन की कीमत इसके स्टैंडर्ड मैनुअल मॉडल से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है।

पढ़ें: Datsun redi-GO AMT का रिव्यू

Datsun redi-GO AMT में 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगाया गया है। AMT के अलावा कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Datsun redi-GO AMT को मैनुअल मोड में भी ड्राइव किया जा सकता है। कंपनी ने इस बारकार में Creep फंक्शन भी दिया गया है और सिटी ड्राइव के लिहाज़ से ये कार आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। कार की डिजाइन में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और बाहर से ये कार अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही नज़र आती है।

Datsun redi-GO AMT में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, हैंड्स फ्री कॉलिंग और ऑडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट की और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Datsun redi-GO AMT का सीधा मुकबला Maruti Suzuki Alto AGS और Renault Kwid AMT से होगा।

Web Title: 2018 Datsun Redigo AMT launched at Rs 3.80 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे