एशियन गेम्स: 32 साल की सुधा ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता सिल्वर, यूपी सरकार देगी नौकरी और 30 लाख रुपये

By भाषा | Published: August 27, 2018 08:36 PM2018-08-27T20:36:10+5:302018-08-27T20:36:10+5:30

लंबी दूरी की अनुभवी धाविका सुधा ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक जीता है।

uttar pradesh cm yogi adityanath will honour sudha singh with 30 lakh rs and job | एशियन गेम्स: 32 साल की सुधा ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता सिल्वर, यूपी सरकार देगी नौकरी और 30 लाख रुपये

सुधा सिंह (फोटो- एएफपी)

लखनऊ, 27 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंडोनेशिया में 2018 के एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली राज्य की खिलाड़ी सुधा सिंह को 30 लाख रुपये का पुरस्कार और राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की घोषणा की।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुधा को बधाई देते हुए सरकार की ओर से 30 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने सुधा को राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने का भी एलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधा ने लगन एवं मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है और पूरा राज्य इनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। 

लंबी दूरी की अनुभवी धाविका सुधा ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक जीता है। सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेकेंड का समय लिया और एशियाई खेलों में अब तक का अपना दूसरा पदक जीता। 

रायबरेली की रहने वाली 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2010 में चीन के ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। वह पिछले एशियाई खेलों (इंचिओन) में पदक नहीं जीत पायी थीं।

Web Title: uttar pradesh cm yogi adityanath will honour sudha singh with 30 lakh rs and job

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे