Video: पृथकवास में फर्राटा किंग उसेन बोल्ट, कोरोना रिपोर्ट का इंतजार
By भाषा | Updated: August 25, 2020 06:05 IST2020-08-24T22:52:43+5:302020-08-25T06:05:14+5:30

Video: पृथकवास में फर्राटा किंग उसेन बोल्ट, कोरोना रिपोर्ट का इंतजार
आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं हालांकि वह एहतियात के तौर पर पृथकवास में चले गए हैं।
बोल्ट ने ट्विटर पर छोटा सा वीडियो डाला है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं क्योंकि 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था।
Stay Safe my ppl pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
बोल्ट ने लिखा ,‘‘ सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। शनिवार को जांच कराई है। सबसे अलग रह रहा हूं।’’