दिल्ली मैराथन 2018: गोपी और मोनिका ने बचाया खिताब

By IANS | Updated: February 25, 2018 19:05 IST2018-02-25T19:05:19+5:302018-02-25T19:05:19+5:30

महिला वर्ग में मोनिका ने दो घंटे 43 मिनट और 46 सेकेंड में मैराथन पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।

delhi marathon gopi thonakal and monika wins the title | दिल्ली मैराथन 2018: गोपी और मोनिका ने बचाया खिताब

दिल्ली मैराथन

भारतीय एथलीट मोनिका अठारे और थोनाक्कल गोपी ने रविवार को महिला और पुरुष वर्ग में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस की 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, खेता राम और वर्षा देवी ने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में पहला स्थान हासिल किया है। 

इस मैराथन में करीब 15 हजार धावकों ने हिस्सा लिया था और क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर इसे हरी झंडी दिखाई। रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले गोपी ने पुरुष वर्ग में दो घंटे 15 मिनट और 16 सेकेंड का समय लेते हुए अपनी फुल मैराथन पूरी की और पहला स्थान हासिल किया।

इसके अलावा, रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले एक अन्य एथलीट नीतेंद्र सिंह रावत ने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने दो घंटे 24 मिनट और 55 सेकेंड में मैराथन पूरी की। बहादुर एस. धोनी ने दो घंटे 24 मिनट और 56 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 
(और पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग: टी20 में राशिद खान टॉप पर पहुंचें, भुवनेश्वर सहित शिखर धवन की लंबी छलांग)

महिला वर्ग में मोनिका ने दो घंटे 43 मिनट और 46 सेकेंड में मैराथन पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। ज्योति गवते ने दो घंटे 50 मिनट और 12 सेकेंड का समय लेकर दूसरा और मोनिका राउत ने दो घंटे 55 मिनट तथा दो सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में एक घंटे नौ मिनट और 40 सेकेंड का समय लेकर खेता राम ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। उनके एक सेकेंड पीछे रह गए तीर्था पुन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने एक घंटे, नौ मिनट और 41 सेकेंड का समय लिया। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दीपक सिंह ने एक घंटे 13 मिनट और सात सेकेंड का समय लिया। (और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: सेमीफाइनल में सौराष्ट्र की जीत में चमके ये दो जडेजा, कर्नाटक से खिताबी भिड़ंत)

महिला वर्ग में वर्षा ने एक घंटे 20 मिनट और 30 सेकेंड में हाफ मैराथन पूरी कर स्वर्ण जीता। इसमें दूसरा स्थान हासिल करने वाली किरन सहदेव ने एक घंटे 21 मिनट और 35 सेकेंड का समय लिया। अर्पिता सैनी ने एक घंटे और 31 मिनट में हाफ मैराथन पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया।

Web Title: delhi marathon gopi thonakal and monika wins the title

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे