एशियन गेम्स: धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ और सुधा सिंह ने स्टीपलचेज में जीता सिल्वर मेडल

By विनीत कुमार | Published: August 27, 2018 06:38 PM2018-08-27T18:38:31+5:302018-08-27T18:41:33+5:30

एथलेटिक्स की बात करें तो इससे पहले 8वें दिन भारत की झोली में तीन सिल्वर मेडल आये थे।

asian games 2018 Dharun ayyasamy and sudha singh wins silver medal | एशियन गेम्स: धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ और सुधा सिंह ने स्टीपलचेज में जीता सिल्वर मेडल

Dharun Ayyasamy

जकार्ता/पालेमबांग, 27 अगस्त: भारत के धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ और सुधा सिंह ने 3000 मीटर, स्टीपलचेज में दूसरा स्थान हासिल करते हुए भारत की झोली में दो सिल्वर मेडल डाले। धरुण ने फाइनल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48.96 सेकेंड का समय निकाला। वह इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले कतर के सांबा अब्दरहमान से केवल 0.7 सेकेंड पीछे रहे। धरुण पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने 49 सेकेंड से कम में 400 मीटर बाधा दौड़ पूरी की है।

इस स्पर्धा में जापान के ताकातोशी अबे को कांस्य से संतोष करना पड़ा। ताकातोशी ने 49.12 सेकेंड में रेस पूरी की। एशियन गेम्स-2018 के नौवें दिन भारत का ये दूसरा मेडल रहा।

दूसरी ओर, दिन का तीसरा मेडल महिलाओं के 3000 मीटर, स्टीपलचेज स्पर्धा में आया। सुधा सिंह ने 9 मिनट और 40.03 सेकेंड का समय लिया। इस स्पर्धा का गोल्ड बहरीन की यावी विनफ्रेड के नाम रहा। यावी ने 9.36.52 का समय लिया जबकि ब्रॉन्ज मेडल वियतनाम की नेग्यून थी ओह्न ने 9 मिनट और 43.83 सेकेंड के समय के साथ जीता। भारत की एक अन्य दावेदार चिंता यादव इस स्पर्धा में 10 मिनट 26.21 सेकेंड के साथ 11वें स्थान पर रहीं

सुधा सिंह इससे पहले 2010 में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही थीं। बता दें कि नौवें दिन का पहला मेडल भारत की झोली में बैडमिंटन से आया। विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइन में साइना नेहवार को हार कर ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

एथलेटिक्स की बात करें तो इससे पहले 8वें दिन भारत की झोली में तीन सिल्वर मेडल आये थे। हिमा दास और मोहम्मद अनस ने क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के 400 मीटर स्पर्धा में जबकि दुती चंद ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता था।

Web Title: asian games 2018 Dharun ayyasamy and sudha singh wins silver medal

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे