एथलेटिक्स: राष्ट्रमंडल खेल-2018 के लिए भारतीय दल घोषित, देखिए पूरी लिस्ट

By IANS | Updated: March 10, 2018 19:43 IST2018-03-10T19:41:47+5:302018-03-10T19:43:48+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत को अपने एथलीटों के नाम 9 मार्च तक घोषित कर देने थे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।

AFI athletics federation of india announced CWG 2018 contingent | एथलेटिक्स: राष्ट्रमंडल खेल-2018 के लिए भारतीय दल घोषित, देखिए पूरी लिस्ट

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एथलेटिक्स दल की घोषणा

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शनिवार को भारतीय दल की घोषणा कर दी। एएफआई के अध्यक्ष अदिल जे. सुमारिवाला ने कहा कि इस 31 सदस्यीय टीम का चुनाव पटियाला में फेडरेशन कप की समाप्ति के बाद हुई चयन समिति की बैठक में किया गया।  गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई इस 31 सदस्यीय एथलेटिक टीम में 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत को अपने एथलीटों के नाम 9 मार्च तक घोषित कर देने थे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। साथ ही यह भी साफ नहीं हो सका है कि एएफआई ने केवल 31 एथलीटों के नामों की ही घोषणा क्यों की है। दरअसल, भारत को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 37 एथलीटों का दल ऑस्ट्रेलिया भेजना है। (और पढ़ें- मोहम्मद शमी का करार रोके जाने पर BCCI पर भड़के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा, 'ये उनका निजी मामला')

भारतीय एथलेटिक्स दल:

पुरुष: जिनसोन जॉनसन (1500 मीटर), धारुन अय्यास्वामी (400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले), तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद), सिद्धार्थ यादव (ऊंची कूद), श्रीशंकर (लंबी कूद), अरपिंदर सिंह (तिहरी कूद), राकेश बाबू आर्यन वीरतिल (तिहरी कूद), तजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), विपिन कसाना (भाला फेंक), इरफान कोलोथुम थोडी (20 किलोमीटर पैदल चाल), मनीष सिंह रावत (20 किलोमीटर पैदल चाल), मोहम्मद अनस याहिया (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), जीवन कारेकोप्पा सुरेश (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), अमोज जैकब (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), कुन्हु मुहम्मद पुथनपुरक्कल (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), जिथु बेबी (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस) और अरोकिया राजीव (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)। 

महिला: हीमा दास (200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस और चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), सुरिया लोगानाथन (10,000 मीटर रेस), नयना जेम्स (ऊंची कूद), नीना पिंटो (ऊंची कूद), सीमा पुनिया (चक्का फेंक), नवजीत कौर ढिल्लन (चक्का फेंक), पुर्णिमा हेमब्रम (हेप्टाथलन), सौम्या बेबी (20 किलोमीटर पैदल चाल), खुशबीर कौर (20 किलोमीटर पैदल चाल), पुवम्मा राजु मचेतीरा (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), सोनिया बैश्या (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), सारिताबेन लक्ष्मणभाई गायकवाड (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस) और जुआना मुर्मू (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)। (और पढ़ें- SA Vs AUS: वॉर्नर की पत्नी को लेकर डि कॉक ने क्या कहा था, क्रिकेट साउथ अफ्रीका की 'माफी' से हुआ खुलासा!)

Web Title: AFI athletics federation of india announced CWG 2018 contingent

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे