यमन के विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर हमला किया, एक विमान में लगी आग

By भाषा | Updated: February 10, 2021 18:07 IST2021-02-10T18:07:17+5:302021-02-10T18:07:17+5:30

Yemen's rebels attacked the airport, a plane caught fire | यमन के विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर हमला किया, एक विमान में लगी आग

यमन के विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर हमला किया, एक विमान में लगी आग

दुबई, 10 फरवरी (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिण पश्चिम सउदी अरब में अभा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग लग गई। सउदी सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी।

अल अखबारिया टीवी की बुधवार की खबर के मुताबिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

यह हवाईअड्डा यमन की सीमा के नजदीक है। हूती विद्रोही अक्सर ही सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहते हैं। हाल के वर्षों में इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हुए थे।

हालांकि, बुधवार की घटना पहला हमला है जिसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर उड़ानों के आवागमन में विलंब होने या उन्हें रद्द कर दिये जाने की जानकारी दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yemen's rebels attacked the airport, a plane caught fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे