ब्रिटेनः जहरीले रसायन से लोगों के आखों में निकलने लगे आंसू और हुईं उल्टियां, खाली कराया गया समुद्री तट

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 12, 2019 16:27 IST2019-08-12T16:27:37+5:302019-08-12T16:27:37+5:30

ससेक्स पुलिस का कहना है कहा कि वे इस खतरनाक मामले को देखते हुए लोगों को वर्थिंग तट से निकाला गया है। ट्विटर पर कई लोगों का कहना है कि उन्हें समुद्र के किनारे बने ससेक्स रिज़ॉर्ट से बाहर निकाला गया है। वहीं, कम संख्या में लोगों के गले में खराश और उल्टी के लक्षण होने की शिकायतें मिली हैं।

Worthing Pier incident: People vomiting with sore eyes after chemical spill in britain | ब्रिटेनः जहरीले रसायन से लोगों के आखों में निकलने लगे आंसू और हुईं उल्टियां, खाली कराया गया समुद्री तट

Photo: Mirror

Highlightsब्रिटेन के एक समुद्र बीच पर खतरनाक घटना सामने आई है, जिसके बाद वर्थिंग तट को खाली कराया गया। जहरीले रासायनिक रिसाव की वजह से आम लोगों के आखों में आंसू और उल्टियां होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसके बाद समुद्र तट को खाली कराया गया है। 

ब्रिटेन के एक समुद्र बीच पर खतरनाक घटना सामने आई है, जिसके बाद वर्थिंग तट को खाली कराया गया। दरअसल, जहरीले रासायनिक रिसाव की वजह से आम लोगों के आखों में आंसू और उल्टियां होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसके बाद समुद्र तट को खाली कराया गया है। 

खबरों के अनुसार, ससेक्स पुलिस का कहना है कहा कि वे इस खतरनाक मामले को देखते हुए लोगों को वर्थिंग तट से निकाला गया है। ट्विटर पर कई लोगों का कहना है कि उन्हें समुद्र के किनारे बने ससेक्स रिज़ॉर्ट से बाहर निकाला गया है। वहीं, कम संख्या में लोगों के गले में खराश और उल्टी के लक्षण होने की शिकायतें मिली हैं।

वर्थिंग तट से दो-मील की दूरी तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह रोक ग्रैंड एवेन्यू और विंडसर रोड के बीच मरीन परेड के बीच में लगाई गई है। पुलिस ने लोगों को सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद करने और क्षेत्र को साफ करने की सलाह दी है।

एक युवक ने ससेक्स पुलिस को ट्विटर पर कहा, "हैलो, हमें संदिग्ध रासायनिक घटना के संबंध में वर्थिंग पियर से निकाला गया है। यह कितना खतरनाक है और हमें किन लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए?"

फेसबुक पर एक युवक ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि कि कोई भी तट पर नहीं है और मैं समुद्र तट पर हूं, जाहिर है कि रासायनिक फैला है और हमें खुले में जाने की इजाजत नहीं है।

इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जैसे ही उन्हें जानकारी मिलेगी वैसे ही लोगों को बताया जाएगा।

Web Title: Worthing Pier incident: People vomiting with sore eyes after chemical spill in britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे