ब्रिटेनः जहरीले रसायन से लोगों के आखों में निकलने लगे आंसू और हुईं उल्टियां, खाली कराया गया समुद्री तट
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 12, 2019 16:27 IST2019-08-12T16:27:37+5:302019-08-12T16:27:37+5:30
ससेक्स पुलिस का कहना है कहा कि वे इस खतरनाक मामले को देखते हुए लोगों को वर्थिंग तट से निकाला गया है। ट्विटर पर कई लोगों का कहना है कि उन्हें समुद्र के किनारे बने ससेक्स रिज़ॉर्ट से बाहर निकाला गया है। वहीं, कम संख्या में लोगों के गले में खराश और उल्टी के लक्षण होने की शिकायतें मिली हैं।

Photo: Mirror
ब्रिटेन के एक समुद्र बीच पर खतरनाक घटना सामने आई है, जिसके बाद वर्थिंग तट को खाली कराया गया। दरअसल, जहरीले रासायनिक रिसाव की वजह से आम लोगों के आखों में आंसू और उल्टियां होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसके बाद समुद्र तट को खाली कराया गया है।
खबरों के अनुसार, ससेक्स पुलिस का कहना है कहा कि वे इस खतरनाक मामले को देखते हुए लोगों को वर्थिंग तट से निकाला गया है। ट्विटर पर कई लोगों का कहना है कि उन्हें समुद्र के किनारे बने ससेक्स रिज़ॉर्ट से बाहर निकाला गया है। वहीं, कम संख्या में लोगों के गले में खराश और उल्टी के लक्षण होने की शिकायतें मिली हैं।
वर्थिंग तट से दो-मील की दूरी तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह रोक ग्रैंड एवेन्यू और विंडसर रोड के बीच मरीन परेड के बीच में लगाई गई है। पुलिस ने लोगों को सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद करने और क्षेत्र को साफ करने की सलाह दी है।
एक युवक ने ससेक्स पुलिस को ट्विटर पर कहा, "हैलो, हमें संदिग्ध रासायनिक घटना के संबंध में वर्थिंग पियर से निकाला गया है। यह कितना खतरनाक है और हमें किन लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए?"
फेसबुक पर एक युवक ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि कि कोई भी तट पर नहीं है और मैं समुद्र तट पर हूं, जाहिर है कि रासायनिक फैला है और हमें खुले में जाने की इजाजत नहीं है।
इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जैसे ही उन्हें जानकारी मिलेगी वैसे ही लोगों को बताया जाएगा।