टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जॉब छोड़कर करना चाहते हैं ये काम, ट्वीट करके बताया
By रुस्तम राणा | Updated: December 10, 2021 12:32 IST2021-12-10T12:26:51+5:302021-12-10T12:32:56+5:30
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। ट्विटर पर उनके 65.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनके हर शब्द से लाखों लोग प्रभावित होते हैं।

एलन मस्क, सीईओ, टेस्ला
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी जॉब छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। वे नौकरी छोड़कर फुल टाइम इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं। इसे लेकर उन्होंने बकायदा ट्वीट भी किया है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। ट्विटर पर उनके 65.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनके हर शब्द से लाखों लोग प्रभावित होते हैं। शायद इसी के चलते एलन मस्क ने यह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, जॉब छोड़कर फुल टाइम इन्फ्लुएंसर बनने के बारे में सोच रहा हूं। आप क्या सोचते हैं?
thinking of quitting my jobs & becoming an influencer full-time wdyt
— Elon Musk (@elonmusk) December 10, 2021
माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट पर यह ट्वीट करने के कुछ ही सेकंड में, उनके इस ट्वीट को हजारों लाइक्स, रीट्वीट और रिप्लाई मिले। मिस्टर बीस्ट नाम के यूजर ने रिप्लाई में लिखा, मैं आपको YouTube में व्यूज़ लाने के तरीके को सिखा सकता हूं।
I’ll coach u on how to get YouTube views!
— MrBeast (@MrBeast) December 10, 2021
मस्क पहले ये भी कह चुके हैं कि वे 'कई वर्षों' के लिए टेस्ला के शीर्ष पर रहने की उम्मीद करते हैं। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ में टेस्ला की वैश्विक स्तर पर एक शानदार बढ़त है, भले ही यह केवल चुनिंदा भौगोलिक क्षेत्रों में ही क्यों न हो। वे रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ भी हैं, उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ला के प्रदर्शन के दम पर अपनी संपत्ति में भारी वृद्धि देखी है।
एलन मस्क एक बहुत ही सक्षम व्यवसायी हैं जो साहसिक निर्णय लेने और जोखिम भरे कदम उठाने की क्षमता रखते हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी थी।
दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है। इस संबंध में मस्क ने ट्विटर पर एक ‘पोल’ में पूछा, ‘‘कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है। इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं। क्या आप इसका समर्थन करते है।’’
मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया। इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे। चाहे नतीजे कैसे भी हों।