स्पेन के मैड्रिड में लंबे समय से अकेली रहने वाली एक महिला का शव बरामद किया गया है। पड़ोसियों ने बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद महिला का शव उसके अपार्टमेंट से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि महिला की पालतू बिल्लियों ने महिला का शव कमर तक खा लिया था।
मैड्रिड में रहने वाली 79 साल की महिला का नाम क्लारा था। करीब 25 साल से महिला फ्लैट में अकेली रहती थी। जबकि उसका परिवार कोलंबिया में रहता है।
तीन महीने पहले मौत!
पुलिस के अनुसार, महिला की मौत को करीब तीन महीने हो चुके हैं। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला का शव बाहर निकाला।
पांच बिल्लियों के शव भी बरामद
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने महिला के साथ ही उसकी पांच बिल्लियों के शव भी बरामद किए हैं। वहीं दो बिल्लियां जिंदा मिली हैं। जिन्हें एनीमल रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। महिला के फ्लैट में हर जगह कूड़ा और बिल्लियों का मल बिखरा हुआ था।
कोविड भी हो सकता है वजह
पुलिस के मुताबिक, मरने वाली पांच बिल्लियों के पेट का भी परीक्षण किय जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि उनमें महिला के शरीर के अवशेष हैं या नहीं। पड़ोसियों के मुताबिक महिला की मौत की वजह कोविड भी हो सकता है।