फाइजर के टीके को पूर्ण स्वीकृति मिलने के साथ ही पेंटागन अपने कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करेगा

By भाषा | Published: August 24, 2021 12:39 AM2021-08-24T00:39:04+5:302021-08-24T00:39:04+5:30

With Pfizer's vaccine getting full approval, the Pentagon will make vaccinations mandatory for its workers | फाइजर के टीके को पूर्ण स्वीकृति मिलने के साथ ही पेंटागन अपने कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करेगा

फाइजर के टीके को पूर्ण स्वीकृति मिलने के साथ ही पेंटागन अपने कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करेगा

वाशिंगटन, 23 अगस्त (एपी) अमेरिका में सोमवार को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को पूरी तरह मंजूरी मिलने के बीच रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि वह अपने कर्मियों के लिए टीके की खुराक लेना अनिवार्य करेगा। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस महीने की शुरुआत में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा टीके को पूर्ण रूप से मंजूरी दिए जाने के बाद टीकाकरण अनिवार्य करने का संकल्प जताया था। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मार्गदर्शन लिया जा रहा है और आने वाले दिनों में समयसीमा को लेकर घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि अमेरिका ने सोमवार को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को पूरी तरह मंजूरी दे दी और इससे जनता का टीकों को लेकर भरोसा ऐसे समय में पुख्ता हो सकता है जब देश कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप का सामना कर रहा है। इससे और कंपनियां, विश्वविद्यालय तथा स्थानीय सरकार टीकाकरण को अनिवार्य भी बना सकती हैं। फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को अब अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) से पूरी तरह स्वीकृति मिल गयी है जिसके समक्ष इससे पहले किसी टीके की सुरक्षा पर निर्णय लेने के लिए इतने साक्ष्य नहीं थे। अमेरिका में दिसंबर महीने से अब तक फाइजर के टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और दुनियाभर में भी करोड़ों लोग यह टीका लगवा चुके हैं। अभी तक यह टीका आपात इस्तेमाल की अनुमति के तहत लगाया जा रहा था लेकिन अब इसे पूर्ण मंजूरी मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: With Pfizer's vaccine getting full approval, the Pentagon will make vaccinations mandatory for its workers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Pfizer