लाइव न्यूज़ :

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने हाई सिक्योरिटी जेल में किया वकील-मंगेतर से शादी, पत्नी द्वारा गिफ्ट्स के बजाय केस लड़ने के लिए पैसे दान देने की अपील

By आजाद खान | Updated: March 24, 2022 08:19 IST

आपको बता दें कि इस शादी में असांजे की वकील व पत्नी ने गिफ्ट्स के बजाय पैसे दान देने को कहा है ताकि उनकी रिहाई में मदद मिल सके।

Open in App
ठळक मुद्देविकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने जेल में शादी की है। वे अपने पुराने वकील के साथ शादी की है।असांजे पर गोपनीय दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने का आरोप है।

लंदन: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने दक्षिण पूर्व लंदन की बेलमार्श जेल में बुधवार को अपनी वकील मंगेतर से शादी की है। आपको बता दें कि गोपनीय दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के आरोपों पर अमेरिका में प्रत्यर्पित किये जाने के विरूद्ध अपनी कानूनी लड़ाई के तहत वह यहां जेल में हैं। दोनों ने बहुत ही सरल तरीके से जेल में शादी की है जिसमें कुछ खास परिचित ही आ पाए थे। 

दो बच्चों की मां से असांजे ने की शादी

असांजे (50) और दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुई उनकी दोस्त स्टेला मोरिस (38) के दो बेटे, चार वर्षीय गैब्रियल और दो वर्षीय मैक्स हैं। शादी का जोड़ा पहने मोरिस अपने बेटों और असांजे के पिता रिचर्ड के साथ जेल पहुंचीं थी। 

असांजे की होने वाली पत्नी ने खूब की इनकी तारीफ

मोरिस ने कड़े जेल नियमों के तहत हुए छोटे कार्यक्रम से पहले गार्जियन में लिखा, ‘‘आज मेरी शादी का दिन है। मैं अपने जीवन के प्यार के साथ शादी रचाउंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दो बेटों के पिता मेरे पति एक शानदार व्यक्ति, बुद्धिमान एवं मजाकिया हैं। उनमें सही और गलत की गहरी समझ है और वह साहसी प्रकाशक के तौर पर अपने काम के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं।’’ 

कौन है स्टेला मोरिस

स्टेला मोरिस दक्षिण अफ्रिका की रहने वाली है और वे पेशे से वकील है। इन दोनों की मुलाकात 2011 में हुई थी। आपको बता दें कि वे लंबे समय से असांजे के लिए केस लड़ रही है और उन्हें जल्द से जल्द रिहा करना चाहती है। इन दोनों का रिश्ता 2015 से शुरू हुआ था जिसके 2 साल बाद इन लोगों ने सगाई कर ली थी। इसके बाद अब वे शादी के बंधन में ही बंध गए हैं। 

शादी में उपहार की जगह दान देने की हुई अपील

बताया जाता है कि यह दंपत्ति शादी का खर्च स्वयं उठाएगा और उसने अपने समर्थकों से शादी का उपहार देने के बजाय असांजे के वास्ते दान करने का आह्वान किया ताकि असांजे को मुक्त कराया जा सके। 

क्यों जेल में बंद है असांजे

आपको बता दें कि असांजे एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इसके बाद से असांजे इक्वाडोर के दूतावास से शरण मांगी थी और तब से वे वहां हैं। यही नहीं असांजे क्लासिफाइड दस्तावेजों के लीक करने को लेकर अमेरिका में जासूसी के आरोपों का भी सामने कर रहे हैं। इन सब के बीच उन्होंने शादी रचाई है।  

टॅग्स :Londonजेलऑस्ट्रेलियाUSA
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्व124 साल के इतिहास में पहली बार, 62 साल के ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस ने 46 वर्षीय जोडी हेडन से किया विवाह

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

भारतसंजय भंडारी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?