लाइव न्यूज़ :

ईरान में क्यों हिजाब पर मचा है बवाल? जलाया जा रहा, बाल काटकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रही महिलाएं

By विनीत कुमार | Updated: September 19, 2022 14:48 IST

ईरान में इन दिनों 22 साल की महिला माहसा अमीनी की मौत के बाद कई महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कैंपेन शुरू हो गया है। महिलाएं अपना हिजाब जला रही हैं और बाल काटकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे ईरान में एक 22 साल की महिला माहसा अमीनी की पुलिस की हिरासत में मौत के बाद बवाल।माहसा अमीनी को ईरान की नैतिक पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने के लिए पकड़ा था।अमीनी की मौत से नाराज ईरानी महिलाएं हिजाब जलाकर और बाल कटाकर अपना विरोध जता रही हैं।

तेहरान: ईरान में एक 22 साल की महिला माहसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद बड़ा बवाल शुरू हो गया है। माहसा अमीनी को इस हफ्ते की शुरुआत में वहां की नैतिक पुलिस (Morality Police) ने हिजाब नहीं पहनने के लिए पकड़ा था। अमीनी की मौत शुक्रवार को पुलिस की हिरासत में हो गई थी। इसके बाद ये पूरा विवाद उठ खड़ा हुआ है।

अमीनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना के खिलाफ कई महिलाएं जमकर गुस्सा निकाल रही हैं। दरअसल, अमिनी की मौत के बाद बड़ी संख्या में पिछले हफ्ते के सप्ताहंत में ईरान में सड़कों पर महिलाएं उतरी थी। इस विरोध-प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने भी कड़ा रूख अख्तयार किया आंसू गैंस के गोले तक महिलाओं पर छोड़े गए। 

हिजाब जलाया जा रहा, महिलाएं कटा रही अपने बाल

इस बीच महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अमीनी की मौत के खिलाफ आवाज उठाने के कई नए तरीके अपना लिए हैं। कई ईरानी महिलाएं अपने बाल काटते हुए और हिजाब जलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार कई महिलाएं पुरुषों जैसे कपड़े पहनकर भी अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रही हैं।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारियों को तेहरान विश्वविद्यालय के पास इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है। ये प्रर्दरशनकारी 'महिला, जीवन, स्वतंत्रता' जैसे नारे लगा रहे हैं। कई महिलाओं को एक प्रतीकात्मक विरोध में अपने हिजाब को उतारते हुए देखा गया।

इससे पहले बीबीसी की रिपोर्ट अनुसार कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि माहसा अमीनी को तेहरान में पकड़ने के बाद पुलिस वैन के अंदर पीटा गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अमीनी को 'अचानक दिल की समस्या हुई।' वहीं, परिवार का दावा किया है कि अमिनी पूरी तरह से स्वस्थ थी।

बता दें कि ईरान की शरीयत या इस्लामी कानून के तहत सात साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर अपने बालों को ढंकना और लंबे ढीले-ढाले कपड़े पहनना जरूरी है। वहीं, हिजाब कानून को भी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के 5 जुलाई के आदेश के बाद लागू कर दिया गया था। इसका पालन नहीं करने वालों को सार्वजनिक डांट फटकार, जुर्माना या गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।

टॅग्स :ईरानसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए