डब्ल्यूएचओ ने पूर्व सोवियत संघ के छह देशों में टीकाकरण के लिए मदद की

By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:46 IST2021-02-11T19:46:41+5:302021-02-11T19:46:41+5:30

WHO helped in vaccination in six countries of former Soviet Union | डब्ल्यूएचओ ने पूर्व सोवियत संघ के छह देशों में टीकाकरण के लिए मदद की

डब्ल्यूएचओ ने पूर्व सोवियत संघ के छह देशों में टीकाकरण के लिए मदद की

जिनेवा, 11 फरवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यूरोपीय संघ के साथ चार करोड़ यूरो की मदद से सोवियत संघ का हिस्सा रहे छह देशों में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

डब्ल्यूएचओ के यूरोप के प्रमुख डॉ हंस क्लूग ने हालिया हफ्ते में संक्रमण के मामलों में गिरावट को भी रेखांकित करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ के कार्यक्रम और डब्ल्यूएचओ समर्थित ‘कोवैक्स’ पहल के जरिए सभी जरूरतमंद देशों के लोगों को टीका उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के तहत आर्मीनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जार्जिया, यूक्रेन और मोल्दोवा में टीकाकरण होगा।

क्लूग ने डेनमार्क के कोपनहेगन में कहा, ‘‘टीके के जरिए महामारी से तेजी से उबरने में मदद मिलेगी। लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी देशों तक इसकी पहुंच हो।’’

क्लूग ने कहा कि यूरोप क्षेत्र में 53 देशों में संक्रमण के मामले पिछले चार सप्ताह से घट रहे हैं और दो सप्ताह से मौत के मामलों में भी कमी आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO helped in vaccination in six countries of former Soviet Union

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे