अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन सिस्टम में बड़े बदलाव पर कर रहे हैं काम, व्हाइट हाउस ने दिए संकेत

By भाषा | Published: July 11, 2020 11:54 AM2020-07-11T11:54:02+5:302020-07-11T11:54:02+5:30

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वीजा से जुड़े एक ऐसे आदेश पर काम कर रहे हैं जो योग्यता आधारित होगी

White House says Donald Trump Working On New Merit-Based US Immigration System | अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन सिस्टम में बड़े बदलाव पर कर रहे हैं काम, व्हाइट हाउस ने दिए संकेत

अमेरिका में इमिग्रेशन सिस्टम में बड़े बदलाव का संकेत (फाइल फोटो)

Highlightsयोग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली स्थापित करने पर काम कर रहे हैं ट्रंप: व्हाइट हाउसडीएसीए कार्यक्रम के प्राप्तकर्ताओं को ‘नागरिकता देने की रूपरेखा’ शामिल होगी इसमें शामिल

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप योग्यता के आधार पर आव्रजन प्रणाली स्थापित करने संबंधी एक शासकीय आदेश पर काम कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है।

व्हाइट हाउस का यह बयान तब आया है जब ट्रंप ने टेलीमुंडो न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह आव्रजन पर एक शासकीय आदेश पर काम कर रहे हैं जिसमें ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स’ (डीएसीए) कार्यक्रम के प्राप्तकर्ताओं को ‘नागरिकता देने की रूपरेखा’ शामिल होगी।

डीएसीए प्रत्यर्पण से एक तरह की प्रशासनिक छूट है। डीएसीए का मकसद उन योग्य प्रवासियों की प्रत्यर्पण से रक्षा करना है जो तब अमेरिका आए थे जब वे बच्चे थे। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि डीएसीए पर उनकी कार्रवाई आव्रजन पर एक वृहद विधेयक का हिस्सा बनने जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘यह एक व्यापक और बहुत अच्छा विधेयक होगा, यह योग्यता पर आधारित विधेयक होगा तथा इसमें डीएसीए शामिल होगा। मुझे लगता है कि लोग इससे खुश होंगे।’ 

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ने आज घोषणा की कि वह अमेरिकी कामगारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए योग्यता पर आधारित आव्रजन प्रणाली स्थापित करने के शासकीय आदेश पर काम कर रहे हैं।’ साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति ने विपक्षी दल पर डीएसीए पर उनके साथ समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया।

Web Title: White House says Donald Trump Working On New Merit-Based US Immigration System

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे