व्हाइट हाउस के अधिकारी का दावा: PPE की जमाखोरी कर रहा है चीन, महंगे दाम पर बेच रहा है, अमेरिका के पास इसके सबूत

By भाषा | Updated: April 21, 2020 10:52 IST2020-04-21T10:52:11+5:302020-04-21T10:52:11+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अमेरिका शुरू से ही चीन के खिलाफ बोल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि चीन इस वायरस को लेकर कई बातें छिपा रहा है। ट्रंप ने कोविड19 को ''चीनी वायरस'' तक कह दिया था।

White House Official claim US Has Proof That China Hoarded PPE, is Selling it at High Rates | व्हाइट हाउस के अधिकारी का दावा: PPE की जमाखोरी कर रहा है चीन, महंगे दाम पर बेच रहा है, अमेरिका के पास इसके सबूत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsव्हाइट हाउस व्यापार एवं उत्पादन निदेशक, पीटर नवारो ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत और ब्राजील समेत कई देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि बीजिंग उनकी जमाखोरी कर रहा है।कोई भी देश, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा होने का दावा करता है उसके लिए इस तरह से बर्ताव करना ठीक नहीं है: पीटर नवारो

वाशिंगटन:  व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास इस बात के “सबूत’’ हैं कि जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मास्क और निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) मंगाए थे जिसे अब वह उंची दरों पर बेच रहा है।

व्हाइट हाउस व्यापार एवं उत्पादन निदेशक, पीटर नवारो ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत और ब्राजील समेत कई देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि बीजिंग उनकी जमाखोरी कर रहा है। नवारो ने एक साक्षात्कार में फॉक्स बिजनेस से कहा, “चीन ने वायरस की जानकारी छिपाते हुए पूरी दुनिया से सभी निजी सुरक्षात्मक उपकरणों को जमा करके रख लिया।”

उन्होंने कहा, “मेरे पास सीधे चीन सरकार के सीमा शुल्क संघ से साक्ष्य हैं जो दिखाते हैं कि जनवरी और फरवरी के महीने में उन्होंने 18 गुना अधिक मास्क खरीदे थे।” उन्होंने कहा, “उनके पास दो अरब से ज्यादा मास्क थे। उन्होंने चश्मे और दस्तानों दोनों के अपने खर्च को बढ़ा दिया।”

नवारो के मुताबिक यूरोप, भारत, ब्राजील और अन्य देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि ‘‘चीन इसकी जमाखोरी” कर रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ चीन न सिर्फ इसकी जमाखोरी कर रहा है बल्कि इसे ऊंची कीमतों पर भी बेच रहा है। वे दुनिया को इसे निर्लज्जता से अत्यधिक कीमतों पर वापस बेच रहा है।” नवारो ने कहा कि ऐसी बातों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी देश, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा होने का दावा करता है उसके लिए इस तरह से बर्ताव करना ठीक नहीं है। 

Web Title: White House Official claim US Has Proof That China Hoarded PPE, is Selling it at High Rates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे