व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि नीरा गरिमा, सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड दिखाएंगी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 15:00 IST2021-02-26T15:00:24+5:302021-02-26T15:00:24+5:30

White House hopes that Neera will show dignity, dignified conduct and high standards of cooperation | व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि नीरा गरिमा, सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड दिखाएंगी

व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि नीरा गरिमा, सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड दिखाएंगी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 फरवरी व्हाइट हाउस ने उम्मीद जताई है कि भारतीय-अमेरिकी नीतियों की विशेषज्ञ नीरा टंडन जब बाइडन प्रशासन में शामिल होंगी तो वह गरिमा, सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड दिखाएंगी।

व्हाइट हाउस ने ‘ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट’ के प्रमुख के लिए टंडन की उम्मीदवारी को समर्थन दिया है।

दरअसल टंडन ने अतीत में ट्विटर पर कई सांसदों, जिनमें उनकी अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद भी शामिल हैं, के खिलाफ बड़ी संख्या में ट्वीट किए थे और उनके इसी आचरण के कारण उनके नाम की पुष्टि में बाधाएं आ रही हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब कुछ सप्ताह पहले नीरा के नाम पर सुनवाई हुई तो उन्होंने अपनी पूर्व की टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और कहा कि वह ऐसे प्रशासन में शामिल होने जा रही हैं, जहां गरिमा और सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड की उम्मीद की जाती है, फिर चाहे वह सोशल मीडिया में हो या व्यक्तिगत आचरण में ।’’

साकी ने कहा,‘‘ और हम यकीनन उम्मीद करते हैं कि वह मानदंड पर खरी साबित होंगी।’’

गौरतलब है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के अनेक सांसदों के खिलाफ नीरा ने सैकड़ों ट्वीट किए थे और अब इन सदस्यों ने सीनेट में नीरा के खिलाफ वोट डालने का निश्चय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: White House hopes that Neera will show dignity, dignified conduct and high standards of cooperation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे