जो बाइडेन के बयान पर आगबबूला हुए इमरान खान, पूछा- US बताए, पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई?

By रुस्तम राणा | Updated: October 15, 2022 16:51 IST2022-10-15T16:51:05+5:302022-10-15T16:51:05+5:30

इमरान खान ने पूछा, अमेरिका के राष्ट्रपति के पास पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों को लेकर जानकारी कहां से पहुंची है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे परमाणु हथियार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। 

When has Pakistan shown aggression? Asks Imran Khan on Biden’s ‘most dangerous nation’ remark | जो बाइडेन के बयान पर आगबबूला हुए इमरान खान, पूछा- US बताए, पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई?

जो बाइडेन के बयान पर आगबबूला हुए इमरान खान, पूछा- US बताए, पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई?

Highlightsउन्होंने पूछा US बताए, न्यूक्लियर दुनिया में आखिर पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई हैअपने मुल्क की सरकार कोसते हुए कहा- इस सरकार ने नाकामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैंइमरान खान ने कहा- हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है

इस्लामाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 'पाकिस्तान सबसे खतरनाक मुल्क' वाले बयान पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आगबबूला हो गए हैं। उन्होंने सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने अमेरिका से दो सवाल पूछे हैं। इमरान खान ने कहा, मेरा पहला सवाल है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के पास पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों को लेकर जानकारी कहां से पहुंची है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे परमाणु हथियार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। 

उन्होंने दूसरा सवाल करते हुए कहा, अमेरिका लगातार पूरी दुनिया में युद्ध में शामिल रहा है। वह बताए, कि न्यूक्लियर दुनिया में आखिर पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है। इसके साथ ही बाइडेन का ये बयान दिखाता है, कि हमारी आयातित सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल हो गई है, जिसमें ये कह रहे हैं, कि हम अमेरिका के साथ रिश्ते 'रीसेट' कर रहे हैं। क्या यही रीसेट है? इस सरकार ने नाकामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। 

अपने दो सवालों के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने खान ने यह भी पूछा, "अमेरीकी राष्ट्रपति हमारी परमाणु क्षमता पर इस अनुचित निष्कर्ष पर किस आधार पर पहुंचे हैं?, जबकि प्रधानमंत्री होने के नाते, मुझे पता है कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है"

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, बाइडेन का ये बयान दिखाता है, कि हमारी आयातित सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल हो गई है, जिसमें ये कह रहे हैं, कि हम अमेरिका के साथ रिश्ते 'रीसेट' कर रहे हैं। क्या यही रीसेट है? इस सरकार ने नाकामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। 

उन्होंने कहा, मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि हमें आर्थिक बर्बादी की ओर ले जाने के अलावा, अपने लिए NRO2 के साथ, देश को लूटने के लिए सफेदपोश अपराधियों को लाइसेंस देने के अलावा, यह सरकार हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से पूरी तरह से समझौता कर लेगी।

आपको बता दें कि बाइडेन ने पाकिस्तान को लेकर यह कहा  कि मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान है। उसके पास बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं।" पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बाइडेन से माफी की मांग की है।

Web Title: When has Pakistan shown aggression? Asks Imran Khan on Biden’s ‘most dangerous nation’ remark

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे