ये योग्यताएं हुईं तभी मिलेगा अमेरिकी वीज़ा, जानिए क्या है डोनाल्ड ट्रंप की मेरिट वाली वीज़ा नीति

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 17, 2018 16:11 IST2018-01-17T16:05:18+5:302018-01-17T16:11:52+5:30

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि पुरानी वीज़ा नीति में अमेरिका में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी गुणों की अनदेखी की जाती थी।

What is Donald Trump Administration New Merit Based Visa Policy | ये योग्यताएं हुईं तभी मिलेगा अमेरिकी वीज़ा, जानिए क्या है डोनाल्ड ट्रंप की मेरिट वाली वीज़ा नीति

ये योग्यताएं हुईं तभी मिलेगा अमेरिकी वीज़ा, जानिए क्या है डोनाल्ड ट्रंप की मेरिट वाली वीज़ा नीति

डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं उनके फैसले और बयान विवादों से घिरे रहे हैं। मुस्लिम देशों पर अक्सर बरसने वाले ट्रंप के कुछ फैसलों से भारत भी प्रभावित हो सकता है। पेशेवर कामगारों को अमेरिकी वीज़ा देने की नीति में ट्रंप प्रशासन द्वारा किया गया बदलाव भी ऐसा ही एक फैसला है। ट्रंप प्रशासन ने अपनी वीज़ा नीति को "योग्यता आधारित" बनाने की बात कही है। तो क्या होगी अमेरिका जाने की योग्यता? 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगर आप कुशल पेशेवर हैं, प्रतिभाशाली हैं और आपकी अंग्रेजी बोलने आती है तो अमेरिकी वीज़ा पाना आपके लिए आसान होगा। अमेरिका विदेश मंत्रालय के अनुसार इन योग्यताओं को रखने वाले लोग चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हों उन्हें वीज़ा मिल सकेगा। 

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी हितों को ध्यान में रखते हुए नई वीज़ा नीति बनायी है। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टीओआई से नाम न देने की शर्त पर कहा कि नई नीति से अमेरिका की मौजूदा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस अधिकारी ने कहा कि लोग चाहे जहां से आए, इस देश को प्यार करें और उनमें योग्यता हो, टैलेंट हो, जो इंग्लिश बोल सकें, जो हमारे मूल्यों और जीवनशैली के समर्थक हों। 

इस अधिकारी ने कहा अमेरिका की पुरानी वीज़ा नीति में प्रवासियों के उन गुणों की अनदेखी की जाती थी अमेरिका में सफलता हासिल करने के लिए जो आवेदक में होना जरूरी है। अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की आतंकवाद या उससे जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि को बढ़ावा देने वाले प्रवासियों का अमेरिका में स्वागत नहीं है। अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन का मकसद आतंकवाद का उसके हर रूप में खात्मा करना है।

Web Title: What is Donald Trump Administration New Merit Based Visa Policy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे