Coronavirus: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने कहा- कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए युद्ध स्तर की योजना की जरूरत

By भाषा | Updated: March 27, 2020 05:47 IST2020-03-27T03:50:40+5:302020-03-27T05:47:12+5:30

गुतारेस ने कहा, ‘‘वायरस के साथ हमारी लड़ाई चल रही है और हम इसे नहीं जीत पा रहे हैं । संक्रमण के एक लाख मामले होने में तीन महीने का समय लगा । लेकिन उसके बाद 12 दिन में ही एक लाख मामले हो गए । उसके बाद चार दिन में ही एक लाख मामले हो गए । इसके बाद डेढ़ दिन में ही एक लाख मामले हो गए ।’’

War level plan needed to win the war against Coronavirus: Antonio Guterres | Coronavirus: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने कहा- कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए युद्ध स्तर की योजना की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस। (फाइल फोटो)

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि विश्व घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत पा रहा है और इससे मुकाबले के लिए युद्ध स्तर की योजना बनाने की जरूरत है..संयुक्त राष्ट्र महासचिव सऊदी अरब द्वारा कोरोना वायरस पर आयोजित जी20 के वर्चुअल समिट को संबोधित कर रहे थे । सऊदी अरब इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है ।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि विश्व घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत पा रहा है और इससे मुकाबले के लिए युद्ध स्तर की योजना बनाने की जरूरत है क्योंकि दिन ब दिन दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव सऊदी अरब द्वारा कोरोना वायरस पर आयोजित जी20 के वर्चुअल समिट को संबोधित कर रहे थे । सऊदी अरब इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है ।

गुतारेस ने कहा, ‘‘वायरस के साथ हमारी लड़ाई चल रही है और हम इसे नहीं जीत पा रहे हैं । संक्रमण के एक लाख मामले होने में तीन महीने का समय लगा । लेकिन उसके बाद 12 दिन में ही एक लाख मामले हो गए । उसके बाद चार दिन में ही एक लाख मामले हो गए । इसके बाद डेढ़ दिन में ही एक लाख मामले हो गए ।’’

गुतारेस ने कहा कि जिस दर से संक्रमित लोगों की संख्या बढती जा रही है, ऐसे में युद्ध स्तर की तरह इससे मुकाबला करने की जरूरत है । यूरोपीय संघ और 19 औद्योगिक देशों के समूह के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

Web Title: War level plan needed to win the war against Coronavirus: Antonio Guterres

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे