वॉलमार्ट गोलीबारी: हमलावर को पिछले साल कम्पनी ने नौकरी से निकाला था

By भाषा | Published: June 29, 2020 11:42 AM2020-06-29T11:42:13+5:302020-06-29T11:42:13+5:30

तेहामा काउंटी के सहायक शेरिफ फिल जॉनसटन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लूईस वेसली लेन (31) को फरवरी 2019 में नौकरी पर ना आने की वजह से वितरण केन्द्र से निकाल दिया गया था।

Walmart shootout: The attacker was fired by the company last year | वॉलमार्ट गोलीबारी: हमलावर को पिछले साल कम्पनी ने नौकरी से निकाला था

वॉलमार्ट गोलीबारी: हमलावर को पिछले साल कम्पनी ने नौकरी से निकाला था

Highlightsगोलीबारी में वहां काम करने वाले मार्टिन हारो-लोजाना (45) की मौत हो गईजॉनसटन ने कहा कि हमले के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

उत्तरी कैरोलिना में वॉलमार्ट वितरण केन्द्र में गोलीबारी करने वाला हमलावर इसी कंपनी में काम करता था और उसे पिछले साल कम्पनी ने नौकरी से निकाल दिया था। गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और चार अन्य घायल हुए थे। तेहामा काउंटी के सहायक शेरिफ फिल जॉनसटन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लूईस वेसली लेन (31) को फरवरी 2019 में नौकरी पर ना आने की वजह से वितरण केन्द्र से निकाल दिया गया था।

गोलीबारी की घटना शनिवार दोपहर की है जब इमारत की लॉबी में गाड़ी घुसाने से पहले हमलावर ने पार्किंग लॉट के चार चक्कर लगाए थे। शेरीफ कार्यालय ने बताया कि लेन ने इमारत में दाखिल होते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध को ढेर कर दिया था।

जॉनसटन ने बताया कि गोलीबारी में वहां काम करने वाले मार्टिन हारो-लोजाना (45) की मौत हो गई। हमलावर से उसका क्या संबंध था यह अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों को सेंट एलिजाबेथ कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और सभी खतरे से बाहर हैं। हमलावर की कार से घायल हुए व्यक्ति का भी इलाज जारी है। जॉनसटन ने कहा कि हमले के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Walmart shootout: The attacker was fired by the company last year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे