Viral Video: पाकिस्तान में लोगों ने उद्घाटन के दिन ही लूट लिया मॉल, जो मिला उठाकर घर ले गए, वीडियो वायरल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 2, 2024 15:00 IST2024-09-02T14:59:33+5:302024-09-02T15:00:41+5:30

Viral Video: पाकिस्तान में भीड़ ने कराची में उद्घाटन के तुरंत बाद ही ड्रीम बाज़ार मॉल को लूट लिया। मॉल में उद्घाटन के दिन ही बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और हंगामा मचा दिया।

Viral Video Mall Dream Bazaar looted by Pakistan locals in Karach after Inauguration | Viral Video: पाकिस्तान में लोगों ने उद्घाटन के दिन ही लूट लिया मॉल, जो मिला उठाकर घर ले गए, वीडियो वायरल

पाकिस्तान में भीड़ ने कराची में उद्घाटन के तुरंत बाद ही ड्रीम बाज़ार मॉल को लूट लिया

Highlightsमॉल विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी व्यापारी द्वारा बनाया गया थादोपहर 3 बजे इसके खुलते ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गईलोगों ने मॉल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पूरा स्टोर लूट लिया

Viral Video:पाकिस्तान में भीड़ ने कराची में उद्घाटन के तुरंत बाद ही ड्रीम बाज़ार मॉल को लूट लिया। मॉल में उद्घाटन के दिन ही बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और हंगामा मचा दिया। भीड़ मॉल के स्टोर्स में घुस गई और जो मिला उसे उठाकर ले गई। इस अराजकता से स्टोर के मालिक सदमें में दिखे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान का कुछ नहीं हो सकता।

दरअसल मॉल की ओपनिंग को शानदार बनाने के लिए बंपर डिस्काउंट रखा गया था। छूट की बात सुनते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पाकिस्तानी आवाम ने खरीदने पर पैसे खर्च करने के बजाय लूट कर ले जाना ज्यादा सही समझा। 

देश का सबसे बड़ा थ्रिफ्ट स्टोर कहा जाने वाला यह मॉल विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी व्यापारी द्वारा बनाया गया था। घटना कराची शहर के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके की बताई जा रही है। जब अराजक भीड़ ने मॉल में उत्पात मचाना शुरू किया तो मालिकों ने पुलिस को भी सूचित किया। लेकिन भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार हो गई। कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें जमीन पर बिखरे कपड़े और सामान को देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में लोग स्टोर की ओर जाने वाली सीढ़ी पर इंतजार करते नजर आ रहे हैं। दोपहर 3 बजे इसके खुलते ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। एक स्टोर के मालिक रोते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि ये सब उनके लिए ही है। 

भीड़ मॉल के अंदर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भारी पड़ी। लोगों ने मॉल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पूरा स्टोर लूट लिया। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर लोग हमला कर रहे थे। ये दृश्य भी कैमरे में कैद हो गए। घटना के बाद टूटे हुए शीशे और बिखरे हुए सामान ही नजर आ रहे थे। लोगों के हाथ जो कुछ भी लगा, वे ले गए।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मौके से नदारद रही। इस घटना सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर गुस्सा दिखा। लोगों ने सुरक्षा की कमी और ऐसी अराजकता की आलोचना की। लोगों ने कहा कि । यह घटना पाकिस्तान की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताती है।

Web Title: Viral Video Mall Dream Bazaar looted by Pakistan locals in Karach after Inauguration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे