मात्र 10 सेकेंड में जमींदोज हो गई अबूधाबी की ये 144 मंजिला बिल्डिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

By स्वाति सिंह | Updated: December 9, 2020 17:43 IST2020-12-09T17:37:41+5:302020-12-09T17:43:25+5:30

यूएई के अबू धाबी में 144 मंजिला टावर को महज 10 सेकेंड में गिरा दिया गया। सबसे कम समय में मीना प्लाजा के 144 मंजिला टावर को गिराने के बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया।

Video: 144 floors of Abu Dhabi's iconic Mina Plaza demolished in just 10 seconds | मात्र 10 सेकेंड में जमींदोज हो गई अबूधाबी की ये 144 मंजिला बिल्डिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

मीना प्लाजा टावर्स को विध्वंस के प्रभावों को कम करने और धूल को रोकने के लिए कई सुरक्षा उपाय किए गए थे।

Highlightsमीना प्लाजा को सिर्फ 10 सेकेंड में ढहा दिया गया। मीना प्लाजा के 144 मंजिला टावर को गिराने के बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया। 

यूएई की राजधानी अबूधाबी में मीना प्लाजा को सिर्फ 10 सेकेंड में ढहा दिया गया। सबसे कम समय में मीना प्लाजा के 144 मंजिला टावर को गिराने के बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया। 

जानकारी के अनुसार, अबू धाबी में मीना प्लाजा की 144 मंजिलों इमारत को गिराने के लिए अबू धाबी पुलिस ने आपातकालीन टीमों, अबू धाबी नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण, राष्ट्रीय एम्बुलेंस और आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन केंद्र के साथ समन्वय में पहले ही विध्वंस अभ्यास कर लिया था। जिसके बाद यूएई की राजधानी अबू धाबी में फेमस मीना प्लाजा टावर्स को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया।

मीना प्लाजा टावर्स को विध्वंस के प्रभावों को कम करने और धूल को रोकने के लिए कई सुरक्षा उपाय किए गए थे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच 144 मंजिल इमारत को ध्वस्त किया गया। 165 मीटर ऊंचे इस टॉवर को नियंत्रित डायनामाइट लगाकर विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया। ये इमारत मीना प्लाजा का हिस्सा थी। इस इमारत को गिराने के लिए 915 किलोग्राम विस्फोटक को 3000 से ज्यादा डेटोनेटर के जरिए एक्टिव किया गया जिसके बाद पलकते झपके इमारत का नामो-निशान मिट गया।

वहीं इस इमारत को गिराने के लिए पूरे इलाके को शाम तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी निवासियों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई थी की इमारत को गिराते समय होने वाले धमाके से घबरायें नहीं। आपको बता दें, इस UAE की राजधानी अबू धाबी में फेमस मीना प्लाजा टावर्स को गिराने की कई सारी तस्वीर और विडियो भी समाने आई है जो कि तेजी से वायरल हो रही है।

Web Title: Video: 144 floors of Abu Dhabi's iconic Mina Plaza demolished in just 10 seconds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे