अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी

By भाषा | Published: May 6, 2021 11:56 AM2021-05-06T11:56:32+5:302021-05-06T11:56:32+5:30

Vice President of America Kamala Harris will give a message of solidarity to the people of India on Friday. | अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी

वाशिंगटन, छह मई अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को एक कार्यक्रम में भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी। वह कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे मित्र देश भारत में लोगों के जीवन को बचाने और महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाने की अपील करेंगी। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बताया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि हैरिस डिजिटल कार्यक्रम ‘‘भारत में अमेरिका के कोविड राहत प्रयास : प्रवासी भारतीयों का दृष्टिकोण’’ को संबोधित करेंगी।

विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने बुधवार को घोषणा की, ‘‘सहयोगी के रूप में लोगों के जीवन को बचाने और महामारी को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाने तथा भारत के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए कमला हैरिस कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।’’

शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार होने वाले कार्यक्रम की मेजबानी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो के सलाहकार एरविन मासिंगा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President of America Kamala Harris will give a message of solidarity to the people of India on Friday.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे