लाइव न्यूज़ :

Vancouver Lapu Lapu festival news: भीड़ में कार, 9 लोगों की मौत, ‘फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल’ में शख्स ने कई को रौंदा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 27, 2025 18:28 IST

Vancouver Lapu Lapu festival news: वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति द्वारा ‘फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल’ के दौरान भीड़ में गाड़ी घुसा देने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देVancouver Lapu Lapu festival news: फिर एक तेज़ आवाज़, जैसे कि एक जोरदार धमाका हुआ।Vancouver Lapu Lapu festival news: जाँच करने की कोशिश की कि वास्तव में क्या हो रहा है।Vancouver Lapu Lapu festival news: वैंकूवर के एक व्यवसायी जेम्स क्रूज़ेट उस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Vancouver Lapu Lapu festival news: पुलिस ने रविवार को बताया कि कनाडा के शहर वैंकूवर में एक फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल में एक व्यक्ति ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वैंकूवर पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि शनिवार को रात 8:14 बजे वाहन सड़क पर आया और लापु लापु डे फेस्टिवल में भाग ले रहे लोगों को टक्कर मार दी। कई अन्य लोग घायल हो गए, लेकिन हताहतों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 30 वर्षीय वैंकूवर निवासी को गिरफ्तार किया गया और विभाग का मेजर क्राइम सेक्शन जांच की निगरानी कर रहा है। यह फेस्टिवल साउथ वैंकूवर के एक इलाके में आयोजित किया जा रहा था।

 

कनाडा के वैंकूवर शहर में फिलिपिनो समुदाय के विरासत उत्सव के दौरान एक व्यक्ति द्वारा भीड़ में गाड़ी घुसा दिये जाने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वैंकूवर पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि घटना शनिवार रात 8:14 बजे हुई, जब लोग ‘लापु लापु’ दिवस उत्सव में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे।

घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं लेकिन अभी तक घायलों की संख्या का ब्योरा नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि वैंकूवर निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है तथा विभाग का प्रमुख अपराध अनुभाग जांच की निगरानी कर रहा है। रविवार सुबह पुलिस विभाग ने पोस्ट किया, ‘‘इस समय, हमें विश्वास है कि यह घटना आतंकी कृत्य नहीं है।’’

यह उत्सव दक्षिण वैंकूवर क्षेत्र में मनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हादसे की चपेट में आए लोग सड़क पर पड़े देखे जा सकते हैं जिनमें कम से कम सात लोग अचेत नजर आ रहे हैं। घटनास्थल की तस्वीरों में काले रंग की एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) दिखती है जिसका अगला हिस्सा टूटा हुआ है।

वैंकूवर के मेयर केनेथ सिम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आज लापु लापु दिवस समारोह में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। इस अत्यंत कठिन समय में हमारी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों तथा वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।’’

राष्ट्रीय जनगणना करने वाली एजेंसी ‘स्टैटिस्टिक्स कनाडा’ के अनुसार, 2021 में वैंकूवर में फिलिपिनो मूल के 38,600 से अधिक लोग रह रहे थे, जो शहर की कुल आबादी का 5.9 प्रतिशत हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अन्य राजनीतिक नेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त किया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

टॅग्स :कनाडाPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका