टेक्सास में प्रवासियों को ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, करीब 10 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 08:39 IST2021-08-05T08:39:24+5:302021-08-05T08:39:24+5:30

Van carrying migrants crashes in Texas, at least 10 dead | टेक्सास में प्रवासियों को ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, करीब 10 लोगों की मौत

टेक्सास में प्रवासियों को ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, करीब 10 लोगों की मौत

टेक्सास (अमेरिका), पांच अगस्त (एपी) अमेरिका में दक्षिण टेक्सास के एक राजमार्ग पर बुधवार को एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार कम से कम 10 प्रवासियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं। वैन में उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा टेक्सास के एनसीनो में मार्ग संख्या यूएस281 पर बुधवार शाम करीब चार बजे हुआ।

टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग के सार्जेंट नैथन ब्रैंडली ने बताया कि वैन में केवल 15 यात्रियों के सवार होने की ही जगह थी लेकिन उसमें लगभग दोगुने यात्री बैठे थे। चालक तेज रफ्तार में वैन चला रहा था। उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह एक खंभे से टकरा गया। हादसे में चालक की भी मौत हो गई है।

ब्रैंडली ने बताया कि मृतकों की संख्या पहले 11 बताई गई थी लेकिन बाद में उसे संशोधित कर दिया गया। हादसे में घायल सभी 20 लोगों की हालत गंभीर है। वैन में सवार 30 लोगों की पहचान उनके रिश्तेदारों को सूचित किए जाने के बाद ही की जाएगी।

वैन किस क्षेत्र में पंजीकृत थी और उसका मालिक कौन है, इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Van carrying migrants crashes in Texas, at least 10 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे