ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी की संभावना के बीच टीका लगाने वाले तैयार

By भाषा | Published: December 28, 2020 06:44 PM2020-12-28T18:44:37+5:302020-12-28T18:44:37+5:30

Vaccineers ready amid possibility of approval of Oxford / AstraZeneca vaccine in Britain | ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी की संभावना के बीच टीका लगाने वाले तैयार

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी की संभावना के बीच टीका लगाने वाले तैयार

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 दिसंबर कोविड-19 के खिलाफ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का टीका नियामकों की मंजूरी पाने के कगार पर है, ऐसे में ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस देश भर में टीके देने के लिये हजारों चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवकों को तैयार करने में जुटी है।

बायो फॉर्मास्यूटिकल क्षेत्र की कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा यह टीका बनाया जा रहा है और कंपनी का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से भी समझौता है। सरकार द्वारा पिछले सोमवार को अंतिम आंकड़ा दिये जाने के बाद ब्रिटेन की स्वतंत्र ‘मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी एजेंसी’ (एमएचआरए) द्वारा टीके का आकलन किया जा रहा है।

‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक अधिकारियों ने चार जनवरी 2021 की तारीख सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत के लिये तय की है जब तथा-कथित तौर पर टीका लगाने के लिये प्रशिक्षित व्यक्ति स्टेडियमों, सम्मेलन केंद्रों, रेस कोर्स आदि में टीके लगाएंगे। इस जटिल काम के लिये ऐसे ही कुछ बड़े स्थलों का चयन किया गया है।

अखबार ने एक सरकारी सूत्र को उद्धृत करते हुए कहा, “फिलहाल, हम चार जनवरी को बाजू में पहला में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीका लगाने के लिहाज से सबकुछ संचालित कर रहे हैं। आप इसे सब जगह देखेंगे, हम फाइजर के साथ भी ऐसा कर रहे हैं।”

सूत्र ने कहा, “हजारों टीका लगाने वालों और सहायकों की इस उद्देश्य से भर्ती की गई है।”

पहले से मंजूरी प्राप्त फाइजर/बायोएनटेक के टीकाकरण अभियान को क्रिसमस सप्ताहांत के लिये संक्षिप्त तौर पर रोका गया था लेकिन सोमवार से इन्हें फिर से शुरू कर दिया गया है।

एक बार उत्पादन बढ़ने के बाद, स्वयंसेवकों द्वारा अगले महीने के मध्य से हर हफ्ते कम से कम 10 लाख लोगों को टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

ब्रिटेन के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इंगित किया कि ऑक्सफोर्ड टीका वास्तव में बाजी पलटने वाला साबित हो सकता है और टीकाकरण के फलस्वरूप 2021 की गर्मियों तक देश इस महामारी के खिलाफ सामूहिक प्रतिरक्षा हासिल कर सकता है।

श्वसन रोग विशेषज्ञ और सरकार के आपातकालीन वैज्ञानिक परामर्श समूह (एसएजीई) के सदस्य प्रोफेसर केलम सिंपल ने कहा, “टीका लगवाने वाले लोग कुछ हफ्तों में सुरक्षित हो जाएंगे और यह बेहद महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccineers ready amid possibility of approval of Oxford / AstraZeneca vaccine in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे