उज्बेकिस्तान ने सीमा उल्लंघन करने पर अफगानिस्तान आर्मी के विमान को मार गिराया, पायलट को आई गंभीर चोटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 19:15 IST2021-08-16T19:02:04+5:302021-08-16T19:15:08+5:30

एक ओऱ जहां अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है वहीं दूसरी ओर उज्बेकिस्तान ने अफगानिस्तान के एक सैन्य विमान को सीमा उल्लंघन करने पर मार गिराया है. अफगानिस्तान का ये सैन्य विमान उज्बेकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था जिसके चलते उस पर उज्बेकिस्तान की सेना ने हमला किया और वो आसमान से नीचे आ गिरा. हालांकि इस घटना में किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि  एक पायलट को गंभीर चोट आई है. 

UZBEK DEFENCE MINISTRY SAYS AFGHAN PLANE WAS SHOT DOWN WHEN TRYING TO VIOLATE BORDER - RIA | उज्बेकिस्तान ने सीमा उल्लंघन करने पर अफगानिस्तान आर्मी के विमान को मार गिराया, पायलट को आई गंभीर चोटें

उज्बेकिस्तान ने सीमा उल्लंघन करने पर अफगानिस्तान आर्मी के विमान को मार गिराया, पायलट को आई गंभीर चोटें

एक ओऱ जहां अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है वहीं दूसरी ओर उज्बेकिस्तान ने अफगानिस्तान के एक सैन्य विमान को सीमा उल्लंघन करने पर मार गिराया है. अफगानिस्तान का ये सैन्य विमान उज्बेकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था जिसके चलते उस पर उज्बेकिस्तान की सेना ने हमला किया और वो आसमान से नीचे आ गिरा. हालांकि इस घटना में किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि एक पायलट को गंभीर चोट आई है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगान आर्मी का एक पायलट जमीन पर लेटा हुआ है और उसका फर्स्ट-एड ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इससे कुछ देर पहले ही खबर आई थी की अफगान आर्मी का एक सैन्य विमान उज्बेकिस्तान की सीमा में क्रेश हो गया है. हालांकि मामले की पुष्टि करते हुए उज्बेकिस्तान द्वारा बताया गया है कि उसकी सेना ने सीमा उल्लंघन करने पर अफगान आर्मी के एक विमान को मार गिराया है. 

उज्बेकिस्तान रक्षा मंत्रालय के  प्रवक्ता बख्रोम जुल्फिकारोव ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि, "सैन्य विमान ने अवैध रूप से उज्बेकिस्तान की सीमा पार की थी. हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. इससे पहले उज्बेकिस्तान ने सिर्फ विमान के क्रेश होने की खबर थी लेकिन अब उसके रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया कि उस विमान को सीमा उल्लंघन करने पर मार गिराया गया है. 

वहीं सुरखोंडारियो प्रांत के एक डॉक्टर बेकपुलत ओकबॉयव ने एएफपी को बताया कि उनके अस्पताल ने रविवार शाम को अफगान सैन्य वर्दी पहने हुए दो मरीजों को भर्ती किया था. इलाज करने वाले डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पातल में दो मरीज गंभीर हालत में भर्ती करवाए गए थे. उन्हें "पैराशूट के साथ" लाया गया था. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और एक सोल्जर के पैर में फ्रेक्चर भी हुआ है. 

इससे पहले रविवार को उज्बेकिस्तान ने कहा था कि 84 अफगान सैनिकों को सीमा पार करते हुए हिरासत में लिया गया था. ये सैनिक तख्ता पलट के बाद उज्बेकिस्तान की सीमा में दाखिल हो रहे थे. इन सैनिकों को वापस भेजने के लिए उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान से बातचीत कर रहा है. 

Web Title: UZBEK DEFENCE MINISTRY SAYS AFGHAN PLANE WAS SHOT DOWN WHEN TRYING TO VIOLATE BORDER - RIA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे