अमेरिका और चीन दोनों देशों के बीच उड़ानों की संख्या दोगुनी करने पर हुए सहमत, हफ्ते में 4 की जगह 8 बार विमानों का होगा परिचालन
By भाषा | Updated: August 19, 2020 10:51 IST2020-08-19T10:51:06+5:302020-08-19T10:51:06+5:30
अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार (18 अगस्त) को जानकारी दी है कि चीन के उड्डयन प्राधिकरण ने इस हफ्ते अमेरिकी विमानन कंपनी 'यूनाइटेड' और 'डेल्टा' के परमिट में विस्तार करने का फैसला किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (एयर चाइना विमान)
वाशिंगटन: अमेरिका और चीन दोनों देशों के बीच एक दूसरे की विमानन कंपनियों की उड़ानों को दोगुना करने पर सहमत हो गए हैं। माना जा रहा है कि इस समझौते से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को लेकर पैदा हुआ गतिरोध घटेगा।
अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि चीन के उड्डयन प्राधिकरण ने इस हफ्ते अमेरिकी विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड’ और ‘डेल्टा’ के परमिट में विस्तार करने का फैसला किया है।
इस घोषणा के तुरंत बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने चार सितंबर से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से चीन के शंघाई के बीच हफ्ते में दो के बजाय चार उड़ानों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। हालांकि, डेल्टा ने तत्काल समझौते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंत्रालय ने बताया कि इसी तरह चीन की एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एय लाइंस, चाइना साउथ एयरलाइंस और शियामेन एयरलाइंस सप्ताह में चार के बजाय आठ उड़ानों का परिचालन अमेरिका के लिए कर सकेंगी।