अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव- नशे का कारोबार करने वालों को हो मौत की सजा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 2, 2018 13:03 IST2018-03-02T12:50:08+5:302018-03-02T13:03:04+5:30
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव- नशे का कारोबार करने वालों को हो मौत की सजा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि अमेरिका को भी दूसरे देशों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों को मौत की सजा देने जैसे उदाहरणों का पालन करना चाहिए। व्हाइट हाउस में गुरुवार को ओपिओइड एपीडेमीक (मादक पथार्थो से होने वाली महामारी) पर हुए सम्मेलन बोलते हुए ट्रंप ने उन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी जो अमेरिका में ओपिओइड लत के प्रकोप को देखते हुए दर्द निवारक का निर्माण कर रही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ देशों में मादक पदार्थो की तस्करी और विक्रेताओं पर सख्त कानून लागू हैं जिसमें मौत की सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बहरहाल उन देशों में हमारे यहां से नशे की समस्या कम है। समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से कहा, "इसलिए हम सजा देने को लेकर और अधिक सख्त होने जा रहे हैं।"
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां गुरुवार को कहा कि वे स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाएंगे। उनका कहना है कि ऐसा वह अमेरिकी उद्योग की सुरक्षा के लिए करेंगे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अमेरिकी निर्माताओं को हानि होगी और वे व्यापारिक भागीदारों से कानूनी चुनौतियों का भी सामना कर सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने उद्योग कार्यकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि अमेरिका स्टील के आयात पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी का आयात शुल्क लगाएगा।
ट्रंप ने कहा, "हम अगले हफ्ते इस पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे आपको लंबे समय तक सुरक्षा मिलेगी।" आयात शुल्क लगाने की खबरों पर अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में तुरंत गिरावट शुरू हो गई और कारोबारी सत्र के अंत में डाओ 500 से ज्यादा अंक फिसल गया, जो कि दो फीसदी से अधिक की गिरावट है।