वीडियो: भारत के चावल बैन के बाद अमेरिका के स्टोर में मची अफरा-तफरी, लाइन लगाकर राइस खरीदते दिखे ग्राहक

By आजाद खान | Published: July 23, 2023 07:58 AM2023-07-23T07:58:14+5:302023-07-23T08:23:25+5:30

बता दें कि भारत में देश में बढ़ रही चावल की कीमतों को देखते हुए यह बैन लगाया है। सरकार का कहना है कि जैसे ही देश में चावल की कीमतें सामान्य होगी यह बैन फिर से हटा दिया जाएगा।

usa customers lined up and looted buy rice after india impose ban on rice export video | वीडियो: भारत के चावल बैन के बाद अमेरिका के स्टोर में मची अफरा-तफरी, लाइन लगाकर राइस खरीदते दिखे ग्राहक

फोटो सोर्स: Twitter@venuchenchu

Highlightsभारत ने हाल में ही गैर-बासमती चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया है। इस बैन से दुनिया के कई देशों पर असर पड़ने वाला है। ऐसे में इस बैन के बाद अमेरिका के एक स्टोर में लोग लाइन लगाकर राइस खरीदते हुए दिखाई दिए है।

वॉशिंगटन डीसी:  भारत ने हाल में ही गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे अन्य देशों पर भी इसका असर पड़ा है। भारत द्वारा लगाए गए बैन से अन्य देशों में भी असर पड़ सकता है जहां ये चावल एक्सपोर्ट होकर जाते थे। 

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोगों को अमेरिका में चावल की खरीदारी करते हुए देखा गया है। दावा है कि गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर लगे बैन के बाद लोगों में चावल खरीदने की अफरा तफरी मची है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि कथित अमेरिका के किसी स्टोर में लोगों की भीड़ लगी हुई है। वे गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगे बैन के बाद स्टोर में लाइन लगातर चावल की खरीदारी करते हुए देखे गए हैं। 

वीडियो में पुरुष और महिला दोनों को स्टोर में चावल की बोरों को जल्दीबाजी में उठाते हुए देखा गया है। जिसे जहां से और जितना मिल जा रहा है लोग उसे उठा ले रहे है, ऐसा लग रहा है मानो यहां लूट लगी हो ऐसे लोग यहां पर चावल की खरीदारी कर रहे है। 

भारत ने क्यों गैर-बासमती चावल के निर्यात को किया बैन

बता दें कि पिछले एक साल में भारत में चावल की कीमतों में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं केवल एक महीने में इसकी कीमतों में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐसे में देश में लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया ताकि देश में चावल की रेट सामान्य हो जाए। 

सरकार का कहना है कि फिलहाल जो एक्सपोर्ट बैन लगाए गए है वे कुछ दिन के लिए है और जैसे ही घरेलू कीमतें सामान्य हो जाएगी उसे हटा दिया जाएगा। ऐसे में सरकार के इस बैन से उन देशों पर काफी असर पड़ने वाला है जहां राइस एक्सपोर्ट होता था। 

Web Title: usa customers lined up and looted buy rice after india impose ban on rice export video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे