US-ईरान तनाव पर बोले ट्रंप, मिसाइल हमले में नहीं हुई किसी अमेरिकी की मौत, सुलेमानी को पहले ही मार देना चाहिए था

By पल्लवी कुमारी | Published: January 8, 2020 10:14 PM2020-01-08T22:14:51+5:302020-01-08T22:14:51+5:30

ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला गत सप्ताह अमेरिका द्वारा ईरान के सबसे महत्वपूर्ण जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के जवाब में किया गया था।

US VS Iran Trump addresses the public after Iranian missile attack on US forces | US-ईरान तनाव पर बोले ट्रंप, मिसाइल हमले में नहीं हुई किसी अमेरिकी की मौत, सुलेमानी को पहले ही मार देना चाहिए था

US-ईरान तनाव पर बोले ट्रंप, मिसाइल हमले में नहीं हुई किसी अमेरिकी की मौत, सुलेमानी को पहले ही मार देना चाहिए था

Highlightsईरान में मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने कहा ‘सब ठीक है’ सुलेमानी पर हमले का आदेश शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपईरान के साथ संघर्ष के मुद्दे पर बुधवार को संबोधित करते हुए कहा है कि ईरान को हमारे साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए। मिसाइल हमले को लेकर ट्रंप ने कहा कि किसी भी अमेरिकी नागरिक की मौत नहीं हुई है। हमारे सैन्य ठिकाने पर थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है। उन्होंने कहा कि ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगातार लागू रहेंगे। ट्रंप ने कहा कि ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी को हमें पहले ही मार देना चाहिए था, हमने देरी की। ट्रंप ने कहा ईरान के द्वारा की जा रही हिंसा से खाड़ी में शांति नहीं आएगी। ट्रंप ने कहा है कि हमें मीडिल ईस्ट से तेल की जरूरत नहीं है, हम पहले से ही दुनिया के नंबर वन तेल उत्पादक हैं। 

ईरान परमाणु शक्ति बनने का सपना छोड़ दे:  ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान का परमाणु शक्ति बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि ईरान के खिलाफ चीन, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन को अमेरिका का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी अमेरिका के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा था। उन्होंने कहा कि हमने बगदादी को भी मार दिया था। 

जनरल सुलेमानी ‘‘क्रूर आतंकवादी’’ - ट्रंप

जनरल सुलेमानी को ‘‘क्रूर आतंकवादी’’ बताते हुए ने कहा, ‘‘ ईरानी सरकार की ओर से कल रात किए गए हमले में एक भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है।’’ट्रंप ने कहा, ‘‘ हाल के दिनों में वह (सुलेमानी) अमेरिकी ठिकानों पर नए हमलों की योजना बना रहे थे लेकिन हमने उन्हें रोक दिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ सुलेमानी को हटाकर हमने आतंकवादियों को एक सख्त संदेश दिया है। अगर आप अपने जीवन को महत्व देते हैं तो आप हमारे लोगों के जीवन को खतरे में नहीं डालेंगे।’’ 
ट्रंप ने कहा, ‘‘ सुलेमानी के हाथ अमेरिकी और ईरानियों के खून से सने हुए थे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस्लामिक स्टेट को खत्म करने के लिए ईरान से ‘साथ काम करने का आह्वान’ करते हुए कहा कि आईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को मार गिराना ईरान के लिए ‘अच्छा’ है। 

ईरानी नेताओं और लोगों को सीधा संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन सभी के साथ शांति के लिए तैयार है, जो शांति चाहते हैं।  ट्रंप ने कहा, ‘‘ ईरान के नेताओं और लोगों के लिए, हम चाहते हैं कि आपका शानदार भविष्य हो जिसके आप हकदार हैं।’’ 

ईरान द्वारा कल रात (7 जनवरी 2020) में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया है। हालांकि ईरान के मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि ‘‘सब कुछ ठीक है।’’ 

उल्लेखनीय है कि ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला गत सप्ताह अमेरिका द्वारा ईरान के सबसे महत्वपूर्ण जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के जवाब में किया गया था। पेंटागन ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से यह संकेत मिला है कि ईरान द्वारा इराक में उन दो ठिकानों पर मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है जहां अमेरिकी सैनिक हैं। 

Web Title: US VS Iran Trump addresses the public after Iranian missile attack on US forces

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे