Ukraine Crisis:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रूस को दी चेतावनी, बोलीं- यूक्रेन पर हमला हुआ तो अप्रत्याशित आर्थिक चोट लगेगी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 19, 2022 08:00 PM2022-02-19T20:00:05+5:302022-02-19T20:16:22+5:30

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर अमेरिका रूप पर महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे।

US Vice President Kamala Harris warned Russia, saying - if Ukraine is attacked, there will be an unexpected economic injury | Ukraine Crisis:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रूस को दी चेतावनी, बोलीं- यूक्रेन पर हमला हुआ तो अप्रत्याशित आर्थिक चोट लगेगी

Ukraine Crisis:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रूस को दी चेतावनी, बोलीं- यूक्रेन पर हमला हुआ तो अप्रत्याशित आर्थिक चोट लगेगी

Highlightsउपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की संभावना को लेकर दी चेतावनीयूक्रेन पर हमले की स्थिति में नाटो की ओर से रूस पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी जा सकती हैराष्ट्रपति बाइडेन ने साफगोई से कहा यदि आक्रमण होता है तो वह सीधे तौर पर विनाशकारी होगा

वाशिंगटन:अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की संभावना को लेकर शनिवार को अन्य देशों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो रूस पर बड़े आर्थिक प्रतिबंध लगेंगे और इसके लिए अमेरिका यूरोपीय सहयोगियों के साथ हाथ मिलाएगा।

हैरिस ने इस मामले में कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर अमेरिका रूप पर महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यह बयान जर्मनी में आयोजित वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में दिया। इससे एक दिन पहले राष्ट्र्पति जो बाइडन ने कहा था कि वह “आश्वस्त” हैं कि रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय ले लिया है।

कमला हैरिस ने अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन पर हमले की स्थिति में नाटो की ओर से रूस पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी जा सकती है। हैरिस ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर कूटनीतिक समाधान निकालने के लिए मास्को से बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन क्रेमलिन की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आई।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “रूस लगातार यह कह रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, जबकि इसी दौरान वह कूटनीतिक समाधान के रास्ते भी बंद कर रहा है। उनकी कथनी और करनी में अंतर है।”

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यह टिप्पणी राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान के दोहराने के कुछ ही घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले सप्ताह में रूसी सेना यूक्रेन पर हमला करेगी, जिसमें यूक्रेन की राजधानी कीव भी शामिल है। वहीं रूस से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइजब के इन आरोपों का खंडन किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ी ही साफगोई से कहा, "रूस कोई गलती न करें। यदि वह आक्रमण की अपनी योजनाओं पर अमल करता है तो वह सीधे तौर पर एक विनाशकारी और अनावश्यक युद्ध के लिए जिम्मेदार होगा। अमेरिका और हमारे सहयोगी नाटो देश यूक्रेन के हर इंच जमीन की सामूहिक सुरक्षा के लिए तैयार हैं।" 

Web Title: US Vice President Kamala Harris warned Russia, saying - if Ukraine is attacked, there will be an unexpected economic injury

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे