अमेरिका ने सुरक्षा परिषद से की म्यांमा पर लोकतंत्र बहाल करने का दबाव बनाने की अपील

By भाषा | Updated: July 30, 2021 11:40 IST2021-07-30T11:40:49+5:302021-07-30T11:40:49+5:30

US urges Security Council to pressure Myanmar to restore democracy | अमेरिका ने सुरक्षा परिषद से की म्यांमा पर लोकतंत्र बहाल करने का दबाव बनाने की अपील

अमेरिका ने सुरक्षा परिषद से की म्यांमा पर लोकतंत्र बहाल करने का दबाव बनाने की अपील

संयुक्त राष्ट्र, 30 जुलाई (एपी) अमेरिका के एक वरिष्ठ राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बृहस्पतिवार को आग्रह किया कि वह म्यांमा की सेना को हिंसा को रोकने और देश में लोकतंत्र बहाल करने का दबाव बनाए।

राजदूत ने कहा कि म्यांमा में कोविड-19 के मामले और भूख के मामले बढ़ रहे हैं और इसमें जितनी देर होगी, भूख और संक्रमण के कारण लोगों की मौत की संख्या भी बढ़ेगी।

अमेरिका के उप राजदूत जेफरी डेलॉरेन्टीस ने कहा,‘‘ म्यांमा में छह माह पूर्व हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से सैन्य बर्बरता और प्रशासनिक नाकामियों के चलते देश कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और स्वास्थ्य आपदा से जूझ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि हिंसा और सैन्य कार्रवाई के कारण हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और 28 लाख लोग खाद्य पदार्थों की कमी का सामना करने की कगार पर हैं।

डेलॉरेन्टीज ने कहा कि उन्होंने यह अपील ऐसे वक्त में की है जब म्यांमा में मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष जांचकर्ता टॉम एन्ड्रूज ने दो दिन पहले सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से देश में बढ़ते संक्रमण के मामलों और मौतों को देखते हुए आपात ‘‘कोविड संघर्षविराम’’ की मांग की थी।

एन्ड्रूज ने चेतावनी दी है,‘‘ म्यांमा में बहुत से लोग बेवजह मारे गए हैं तथा संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई के बिना और बहुत से लोग दम तोड़ देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US urges Security Council to pressure Myanmar to restore democracy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे