अमेरिका ने 'ओपन स्काइज' संधि से अलग होने के फैसले की घोषणा की, ट्रंप ने इसके लिए रूस को ठहराया जिम्मेदार, जानें पूरा विवाद

By भाषा | Published: May 22, 2020 12:04 PM2020-05-22T12:04:14+5:302020-05-22T12:04:14+5:30

''ओपन स्काइज'' संधि एक जनवरी 2002 को हुई थी। इस संधि का सदस्य भारत नहीं है। इस संधि में अमेरिका-रूस समेत 34 देशों को अपने विमान एक-दूसरे के क्षेत्र में उड़ाने की अनुमति है।

US to pull out of Open Skies treaty, Trump's latest treaty withdrawal | अमेरिका ने 'ओपन स्काइज' संधि से अलग होने के फैसले की घोषणा की, ट्रंप ने इसके लिए रूस को ठहराया जिम्मेदार, जानें पूरा विवाद

Donald Trump (File Photo)

Highlightsविदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा- कल से छह महीने बाद अमेरिका इस संधि का हिस्सा नहीं रहेगा।डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘रूस इस संधि का पालन नहीं करता है।'

वाशिंगटन: अमेरिका ने गुरुवार (21 मई) को ‘ओपन स्काइज’ संधि से अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की। इस संधि के तहत रूस समेत 34 देशों को अपने विमान एक-दूसरे के क्षेत्र में उड़ाने की अनुमति है। एक जनवरी 2002 को हुई इस संधि का सदस्य भारत नहीं है। इस संधि में शामिल ज्यादातर देश उत्तर अमेरिका, यूरोप में तथा पश्चिम एशिया के है। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार (22 मई) को कहा कि अमेरिका ओपन स्काइज पर संधि से अलग होने के अपने फैसले का नोटिस ट्रीटी डिपोजिटरीज और इस संधि के सभी पक्षकारों को सौंपेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कल से छह महीने बाद अमेरिका इस संधि का हिस्सा नहीं रहेगा।’’ अमेरिका ने कहा कि अगर रूस इस संधि का पूरी तरह से पालन करता है तो वह इससे अलग होने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के इस फैसले के लिए रूस द्वारा इस संधि का पालन न किए जाने को जिम्मेदार ठहराया।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘रूस इस संधि का पालन नहीं करता है। इसलिए जब तक इसका पालन नहीं होता तब तक हम इससे बाहर रहेंगे। लेकिन इसकी संभावना है कि हम नया समझौता करेंगे या इस समझौते में वापस आने के लिए कुछ करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समझौता होता है जहां दूसरा पक्ष सहमत नहीं होता, दुनियाभर में ऐसे कई समझौते हैं जहां दो पक्षों के बीच समझौता होता है लेकिन वे इसका पालन नहीं करते और हम करते हैं। जब इस तरह की चीजें होती हैं तब हम इससे अलग हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हथियार संधियों को देखोगे तो हम निश्चित तौर पर हथियार संधि पर रूस के साथ समझौता करने जा रहे हैं। और इसमें चीन को भी शामिल किया जा सकता है।’’ 

Web Title: US to pull out of Open Skies treaty, Trump's latest treaty withdrawal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे