उत्तर कोरिया के मुद्दें पर जापान और दकोरिया के साथ एनएसए-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता करेगा अमेरिका

By भाषा | Updated: March 24, 2021 12:05 IST2021-03-24T12:05:18+5:302021-03-24T12:05:18+5:30

US to hold NSA-level trilateral talks with Japan and DaKorea on North Korea issues | उत्तर कोरिया के मुद्दें पर जापान और दकोरिया के साथ एनएसए-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता करेगा अमेरिका

उत्तर कोरिया के मुद्दें पर जापान और दकोरिया के साथ एनएसए-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता करेगा अमेरिका

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 24 मार्च अमेरिका ने उत्तर कोरिया से संबंधित मुद्दों पर अगले सप्ताह जापान और दक्षिण कोरिया के साथ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार)-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई है।

जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कर्यभार संभालने के बाद वाशिंगटन आने वाले ये शीर्ष विदेशी अधिकारी होंगे।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ उत्तर कोरिया नीति की समीक्षा अंतिम चरण में हैं और अगले सप्ताह जापान और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) इसके परिणाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ऐसा पहली बार है कि हम त्रिपक्षीय वार्ता करने जा रहे हैं। ’’

नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘‘ बाइडन के कार्यभार संभालने के बाद वाशिंगटन आने वाले वरिष्ठ विदेशी अधिकारियों के बीच यह वार्ता होगी। हम अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापक मुद्दों पर एक मजबूत चर्चा का इंतजार कर रहे हैं ताकि हमारे त्रिपक्षीय सहयोग को गहरा किया जा सके।’’

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने बीते सप्ताहांत कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया था। इन परीक्षणों से कुछ दिनों पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को संयुक्त सैन्य अभ्यास करने को लेकर आगाह किया था।

बाइडन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर मिसाइलों के परीक्षण की पुष्टि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US to hold NSA-level trilateral talks with Japan and DaKorea on North Korea issues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे