अमेरिकी अंतरिक्ष बल ने कोरोना वायरस संकट के बावजूद एईएचएफ उपग्रह का पहला मिशन किया लॉन्च

By भाषा | Published: March 27, 2020 02:31 PM2020-03-27T14:31:24+5:302020-03-27T14:31:24+5:30

लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्स्ट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (एईएचएफ) उपग्रह का एटलस वी551 रॉकेट के जरिए दोपहर चार बजकर 18 मिनट (20:18 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर फ्लोरिडा के केप केनवरल से प्रक्षेपण किया गया।

US space force launches first mission of AEHF satellite despite Corona virus crisis | अमेरिकी अंतरिक्ष बल ने कोरोना वायरस संकट के बावजूद एईएचएफ उपग्रह का पहला मिशन किया लॉन्च

एईएचएफ उपग्रह का एटलस वी551 रॉकेट के जरिए दोपहर चार बजकर 18 मिनट (20:18 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर फ्लोरिडा के केप केनवरल से प्रक्षेपण किया गया

Highlightsएईएचएफ-6 लॉकहीड मार्टिन एईएचएफ समूह का छठा एवं अंतिम उपग्रह था। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 85,000 पार चले गए हैं और अब तक 1295 लोगों की मौत हुई है।  

वाशिंगटन:  कोरोना वायरस वैश्विक महामारी , द्वारा अमेरिका की रफ्तार थाम देने के बावजूद देश के अंतिरक्ष बल का मनोबल ऊंचा है और उसने बृहस्पतिवार को पहला राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन शुरू करते हुए अत्यधिक सुरक्षित सैन्य संचार उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा।

लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्स्ट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (एईएचएफ) उपग्रह का एटलस वी551 रॉकेट के जरिए दोपहर चार बजकर 18 मिनट (20:18 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर फ्लोरिडा के केप केनवरल से प्रक्षेपण किया गया। एईएचएफ-6 लॉकहीड मार्टिन एईएचएफ समूह का छठा एवं अंतिम उपग्रह था। यह शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह चार बजे भू्स्थिर कक्ष में पहुंच जाएगा।

जहां 2010 से 2019 के बीच प्रक्षेपित किए गए पांच अन्य उपग्रहों मौजूद हैं । लॉकहीड मार्टिन के मुताबिक यह उपग्रह, “जमीन, समुद्र और हवाई स्तर पर काम कर रहे नीतिगत युद्धकर्मियों तथा सामरिक कमान के लिए संरक्षित संचार क्षमताएं और वैश्विक उत्तरजीविता उपलब्ध कराता है।”

कंपनी ने कहा कि यह, “वरिष्ठ नेतृत्व को परमाणु युद्ध समेत संघर्ष के सभी स्तरों में सैन्य बलों के लिए संचार माध्यमों की लंबी सूची उपलब्ध कराता है।”  

बता दें कि कोरोना वायरस के सबसे अधिक पॉजिटिव केसों के मामलों में चीन-इटली को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका पहले स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 85,000 पार चले गए हैं और अब तक 1295 लोगों की मौत हुई है।  न्यूयॉर्क शहर में हालात बदतर होते जा रहे हैं। यह शहर देश में कोविड-19 का केंद्र बन चुका है। अभी तक न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 38,500 को पार कर गई और कम से कम 466 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क में आज सौ लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा न्यू जर्सी में 6876 मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हुई। कैलिफोर्निया में करीब 4000 मामले सामने आए और 82 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला वाशिंगटन से सामने आया है। वहां संक्रमित लोगों की संख्या 3207 है और 147 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

Web Title: US space force launches first mission of AEHF satellite despite Corona virus crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे