अमेरिका: मार गिराया गया चौथा अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, कहीं ये एलिंयस तो नहीं? यूएस वायुसेना के जनरल ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Updated: February 13, 2023 08:28 IST2023-02-13T08:17:57+5:302023-02-13T08:28:44+5:30

अमेरिकी हवाई क्षेत्र में अन आईडेंटिफाई ऑब्जेक्ट देखे जाने के लगातार मामलों के बीच अमेरिकी वायु सेना के जनरल ने कहा है कि वे एलियंस की संभावना से इनकार नहीं करते हैं।

US Shoots down fourth flying object, US Air Force general Says can't rule out aliens | अमेरिका: मार गिराया गया चौथा अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, कहीं ये एलिंयस तो नहीं? यूएस वायुसेना के जनरल ने दिया ये जवाब

अमेरिका: मार गिराया गया चौथा अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, कहीं ये एलिंयस तो नहीं? यूएस वायुसेना के जनरल ने दिया ये जवाब

वाशिंगटन: अमेरिकी वायु सेना के उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल ने कहा है कि वे लगातार अन आईडेंटिफाई ऑब्जेक्ट देखे जाने और उन्हें मार गिराने के सामने आ रहे मामले में एलियंस या अन्य किसी वजह को इनकार नहीं करेंगे। 

यह पूछे जाने पर कि क्या पूरे मामले में उन्होंने अंतरिक्ष के एलियंस की संभावना से इनकार किया है, जनरल ग्लेन वानहर्क ने कहा, 'मैं इंटेलीजेंस और काउंटरइंटेलीजेंस को इस बारे में पता लगाने दूंगा पर मैंने किसी भी चीज से इनकार नहीं किया है।'

यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा, 'इस बिंदु पर हम हर खतरे या संभावित खतरे का आकलन करना जारी रखेंगे, इसे पहचानने का प्रयास करेंगे, जो उत्तरी अमेरिका तक पहुंचता है।'

एक हफ्ते में चौथी बार दिखा 'जासूस'

बता दें कि अमेरिका-कनाडा सीमा के पास हूरोन झील के ऊपर रविवार को एक और अन आईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखा गया, जिसे अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया। पिछले एक हफ्ते में इस तरह की ये चौथी घटना है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट में तार जैसा कुछ लटका हुआ था। साथ ही बताया गया कि यह ऑब्जेक्ट कोई सैन्य खतरा पैदा करने वाला नहीं था और न ही इसमें जासूसी की क्षमता थी लेकिन यह घरेलू हवाई यातायात में हस्तक्षेप कर सकता था।

सबसे पहले एक गुब्बारानुमा चीज देखे जाने की बात सामने आई थी। अमेरिका के अनुसार यह चीन का था और जासूसी के इरादे से अमेरिकी आसमान में दाखिल हुआ था। हालांकि चीन ने इसे मौसम विज्ञान से जुड़ा गुब्बारा बताया था और कहा था कि संभवत: यह रास्ता भटकककर अमेरिका में दाखिल हुआ। अमेरिकी वायुसेना ने इसे दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास मार गिराया गया था।

इसके बाद यूएस एफ-22 लड़ाकू विमान ने शनिवार को कनाडा के आसमान में उड़ रहे अज्ञात सीलिंडरनुमा आकृति वाली वस्तु को मार गिराया था। वहीं, एक दिन पहले ही शुक्रवार को इसी तरह की वस्तु को अलास्का समुद्री क्षेत्र के पास मार गिराया गया था।

Web Title: US Shoots down fourth flying object, US Air Force general Says can't rule out aliens

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे