बगदादी के खात्मे में हीरो बनकर उभरा अमेरिकी सेना का कुत्ता ड्यूटी पर वापस लौटा, ट्रंप ने भी की थी तारीफ
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 31, 2019 11:18 IST2019-10-31T11:18:56+5:302019-10-31T11:18:56+5:30
US Dog: सीरिया में आतंकवादी बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ अमेरिकी सेना का एक कुत्ता ड्यूटी पर वापस लौट आया है

बगदादी के खात्मे में शामिल रहा अमेरिकी सेना का कुत्ता ड्यूटी पर वापस लौटा
आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी के खिलाफ सीरिया में हुई अमेरिकी सेना की कार्रवाई के दौरान घायल हुआ यूएस सर्विस का कुत्ता ड्यूटी पर वापस लौटा आया है, इस बात की जानकारी एक शीर्ष अमेरिकन जनरल ने दी है।
पीटीआई के मुताबिक, यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने बुधवार को पेंटगान में पत्रकारों को बताया कि ये कुत्ता पिछले चार सालों से SOCOM केनाइन कार्यक्रम का हिस्सा रहा है और करीब 50 संघर्ष अभियानों में शामिल रहा है।
बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन में घायल हो गया था कुत्ता
मैकेंजी के मुताबिक, 'वह (कुत्ता) अहाते के नीचे सुरंग में बगदादी द्वारा अपने विस्फोटक जैकेट को उड़ाने से वहां मौजूद बिजली के केबलों से घायल हो गया था।' जनरल ने उसके नाम का खुलासा न करते हुए कहा है कि वह ड्यूटी पर वापस आ गया है।
मैकेंजी ने कहा कि अमेरिकी विशेष सैन्य अभियान के लिए काम करने वाले कुत्ते अमेरिकी सेना के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि ये जानवर अमेरिकी सेना की रक्षा करते हैं, नागरिक का जीवन बचाते हैं, लड़ाकों को गैर-लड़ाकों से अलग करते हैं, और शत्रुतापूर्ण इरादे व्यक्त करने वाले व्यक्तियों को स्थिर करते हैं।
ये विशेष कुत्ते इंसानों को सूंघकर उनका पीछा करने में बेहतरीन हैं, जब तुरंत उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं होती है।
रविवार को उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने मिलिट्री के कुत्तों के साथ दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी बगदादी के घर पर हमला किया था, इसके बाद उसने अमेरिकी सेना से बचने की कोशिश में एक सुरंग में विस्फोट से खुद को उड़ा लिया था।