अमेरिका में कोरोना का बरपा है कहर, पिछले 24 घंटों 3176 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 50 हजार के करीब
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 24, 2020 06:37 IST2020-04-24T06:36:55+5:302020-04-24T06:37:40+5:30
कोरोना महामारी ने दुनिया भर में 26 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है और करीब 1,84,000 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ अमेरिका में ही 50 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)
वाशिंगटनः अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3176 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गई है। इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। बीते दिन 1738 लोगों की मौत हुई थी।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य जल्द से जल्द देशव्यापी लॉकडाउन खत्म करना है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लोगों को यह समझाने की है कि उनके लिए घरों से बाहर निकलना और रोजमर्रा की जिदंगी फिर से शुरू करना सुरक्षित है।
व्हाइट हाउस के सलाहकार और आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व प्रमुख केविन हसेट ने कहा कि हमें अमेरिका में इस तरह का विश्वास पैदा करने की जरूरत है कि हर कोई अपने काम पर वापस जा सकता है। यह विश्वास होना चाहिए कि लोगों का कार्यस्थल उनके काम करने के लिए सुरक्षित है।
United States records 3,176 #Coronavirus deaths in 24 hours; total fatalities near 50,000: AFP news agency quoting Johns Hopkins tally
— ANI (@ANI) April 24, 2020
डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था। उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। क्या है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है। हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा।
उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है... चीन से बेहतर, किसी भी अन्य देश से बेहतर। हमने पिछले तीन साल में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा। अब, हम इसे दोबारा खोल रहे है और हम बेहद मजबूत होगें लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा।
कोरोना महामारी ने दुनिया भर में 26 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है और करीब 1,84,000 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ अमेरिका में ही 50 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है।