जिनेवा, 15 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए मंगलवार को जिनेवा पहुंचे।
इस बहुप्रतीक्षित बैठक से पहले बाइडन ने अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ विश्वास बहाली को लेकर बैठकें की हैं।
हाल के दिनों में ब्रिटेन में दुनिया के सात प्रमुख देशों के समूह जी-7 और ब्रसेल्स में नाटो के सहयोगियों के साथ शिखर सम्मेलन के बाद बाइडन ने यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी बैठकें की थीं और इस दौरान उन्होंने चीन एवं रूस को लेकर चिंता जाहिर की थी। बाइडन और पुतिन के बीच बुधवार को बैठक होगी।
बैठक के दौरान बाइडन अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी साइबर हमले समेत मानवाधिकार के मुद्दों को उठा सकते हैं। साथ ही वह दोनों देशों के बीच सहयोग वाले क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।